Youth Adventure Activities Trends: 2025 में युवाओं के बीच एडवेंचर ट्रैवल का क्रेज तेजी से बढ़ा है। जानिए वे 5 एडवेंचर एक्टिविटीज़ जिन्हें युवाओं ने सबसे ज्यादा एक्सपीरियंस किया, जैसे ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग।
साल 2025 में युवाओं के बीच एडवेंचर स्पोर्ट्स से लगाकर आउटडोर एक्टिविटीज का खूब ट्रेंड देखने को मिला। जेन जी से लेकर मिलेनियल्स तक ने एडवेंचरस एक्टिविटीज के पोस्ट सोशल मीडिया में खूब पोस्ट किए गये। थ्रिलिंग और मिनी ट्रिप फ्रेंडली एडवेंचर्स को ज्यादातर लोगों ने पसंद किया। अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि आखिर साल 2025 में किस तरह एडवेंचरस एक्टिविटीज को पसंद किया गया, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।
एडवेंचरस एक्टिविटीज में रिवर राफ्टिंग
तेज धाराओं के साथ एडवेंचर करने का मजा ही अलग होता है। इस साल ऋषिकेश के साथ ही पहाड़ और नदी वाले स्थानों में ग्रुप एडवेंचर को खूब पसंद किया गया। लोगों ने रिवर राफ्टिंग का खूब मजा लिया। इसमें ऋषिकेश का नाम खूब चर्चा में रहा।
सर्फिंग और वॉटर स्पोर्ट्स
समुद्र के किनारे जैसे कि कर्नाटक, केरला, गोवा आदि में यूथ ने सर्फिंग और वॉटर स्पोर्ट्स के खूब मजे लिये। वाटर एडवेंचरस जहां आसानी से किया जा सकते हैं, वहीं इनमें किसी तरह की चोट का खतरा भी काफी कम होता है। इस कारण से लोगों ने इस साल वॉटर स्पोर्ट्स को खूब एंजॉय किया।
और पढ़ें: Shimla Travel Guide: स्नोफॉल देखने जा रहे हैं शिमला? ये ट्रैवल गाइड बनाएगी ट्रिप आसान
सोशल मीडिया में छाई पैराग्लाइडिंग
हाई-एडवेंचर डेस्टिनेशन्स पर पैराग्लाइडिंग हमेशा से ही यूथ के बीच में पॉपुलर रही है। इस साल भी पैराग्लाइडिंग ट्रेंड में रही। खास बात ये है कि बीच पैराग्लाइडिंग का लोगों में ट्रेंड रहा। हवा में उड़ते हुए सुंदर पहाड़ी वादियों का दृश्य भी इंस्टाग्राम फ्रेंडली एडवेंचर बना।
रॉक क्लाइंबिंग चैलेंज को किया एक्सेप्ट
पंचमढ़ी की रॉक क्लाइंबिंग से लगाकर महाराष्ट्र के हाई रॉक पर चढ़ना खूब पसंद किया गया। लोगों ने इंडोर बॉल्डरिंग क्लाइंबिंग चैलेंज का मजा उठाया।
सोशल मीडिया में थ्रिल पोस्ट के नाम पर वॉटर एडवेंचर से लेकर पैराग्लाइडिंग तक देखने को मिले। आजकल युवा वीकेंड एडवेंचर पसंद करते हैं। इस तरह से स्पोर्ट्स इवेंट और एडवेंचर इवेंट्स काफी बढ़ चुके हैं। अगर आप नए साल में एडवेंचरस एक्टिविटीज करना चाहते हैं तो बजट फ्रेंडली और सेफ मोड ऑप्शन जरूर चुनें।
और पढ़ें: 2025 में फेस्टिवल ट्रैवल का नया ट्रेंड: जानें किस शहर में पहुंचे सबसे ज्यादा ट्रैवलर
