सार
हर किसी के विंटर कलेक्शन में एक लेदर जैकेट तो होती ही है, जो काफी स्टाइलिश लगती है। लेकिन इसकी देखभाल करना बहुत मुश्किल काम होता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं लेदर जैकेट की देखभाल करने के कुछ आसान तरीके।
लाइफस्टाइल डेस्क : सर्दियों के मौसम में लोग कोजी और गर्म कपड़े पहनना होता है। ऐसे में लेदर एक ऐसा मटेरियल होता है, जो बॉडी को गर्म तो रखता ही है साथ ही बहुत स्टाइलिश भी दिखता है। लड़का हो लड़की हो चाहे बच्चे हो हर किसी के वार्डरोब में एक लेदर जैकेट तो जरूर होती ही है। लेकिन देखा जाए तो कुछ ही समय बाद यह लेदर जैकेट खराब होने लगती है। ये कहीं से कट-फट जाती है, तो कई बार इसमें से अजीब सी बदबू भी आने लगती है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि कैसे लेदर जैकेट की देखभाल की जाए ताकि इसे लंबे समय तक चलाया जा सके। तो चलिए आज आपकी समस्या को दूर करते है और आपको बताते हैं लेदर जैकेट के रखरखाव के तरीके...
ऐसे करें लेदर जैकेट की देखभाल
1. लेदर जैकेट बहुत एक्सपेंसिव मिलते हैं। ऐसे में इसकी देखभाल करना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है। लेदर जैकेट की देखभाल के दौरान सबसे पहली चीज जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए कि इस जैकेट पर पानी नहीं लगना चाहिए। अगर कभी गलती से इस पर पानी गिर गया या स्नो फॉल के दौरान आपने इसे पहना है, तो इसे तुरंत आकर सुखा लें। इससे लेदर का रंग फीका नहीं पड़ता है और इसमें बदबू नहीं आती है।
2. लेदर जैकेट को धोने के लिए कभी भी वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं करें। इससे इसका पूरा लुक खराब हो सकता है। आप इसे हाथ से भी ना धोएं। इसे हमेशा ड्राई क्लीन ही करवाएं।
3. अधिकतर लोग अपने सारे कपड़े प्रेस करवा लेते हैं। लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि लेदर की जैकेट को आपको कभी भी आयरन नहीं करवाना है। इससे आपका जैकेट खराब हो सकता है।
4. हमेशा देखा जाता है कि लेदर जैकेट शोल्डर के पास से या फिर हाथों के पास से फटने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह सही तरीके से रखी नहीं जाती है। ऐसे में आप अपने लेदर जैकेट को हमेशा मोटे हैंगर पर ऐसे टांगे जिससे इसका कोई भी हिस्सा मुड़े ना।
5. कई बार देखा जाता है कि लेदर जैकेट की शाइन धीरे-धीरे कम होने लगती है और यह डल हो जाती है। ऐसे में इसकी चमक को बरकरार रखने के लिए आप थोड़ी सी पैट्रोलियम जेली या फिर थोड़ा सा खाने का तेल लेकर इसके ऊपर अच्छे से रब कर दें। फिर एक कॉटन से इसे पोछ लें। इससे लेदर जैकेट की चमक बरकरार रहती है।
और पढ़ें: कंगना रनौत की 'छोटी बहन' का फैशन देखकर, उर्फी जावेद के छूट जाएंगे पसीने
शादी, पार्टी या कॉकटेल में खूब जचेंगे आलिया भट्ट के ये इयररिंग्स डिजाइन, एक बार जरूर करें ट्राई