सार

यह घटना एमपी के मुरैना जिले के खेरिया गांव से सामने आई है। जहां ज्योति नाम की दुल्हन शादी के तीन दिन बाद ससुराल से सारे जेवर लेकर फरार हो गई। बता दें कि पोरसा गांव के रहने वाले रामवीर माहौर की 24 साल की बेटी ज्योति की शादी  8 मई 2021 को सुरजीत के साथ हुई थी। 

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन अपनी शादी के तीन दिन बाद ही भाग गई। जब रात को सभी गहरी नींद में थे तब महिला ने छत से छलांग लगाई और फुर्र हो गई। सुबह जब ससुराल वाले जागे तो बहू को घर में नहीं देख दंग रह गए।

पिता ने खुद बेटी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
दरअसल, यह घटना मुरैना जिले के खेरिया गांव से सामने आई है। जहां ज्योति नाम की दुल्हन ससुराल से सारे जेवर लेकर फरार हो गई। अगले दिन ससुराल वाले जब उसके मायके पहुंचे तो पिता ने कहा मुझे नहीं पता मेरी बेटी कहां है। आप चाहो तो उसकी शिकायत पुलिस में करा दो और उसे गिरफ्तार करा दो। हालांकि बाद में लड़की के पिता अपने समधी और दामाद के साथ थाने पहुंचे और ज्योति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

तीन दिन ससुराल में रही, चौथे दिन दे गई अंजाम
बता दें कि पोरसा गांव के रहने वाले रामवीर माहौर की 24 साल की बेटी ज्योति की शादी  8 मई 2021 को सुरजीत के साथ हुई थी। दोनों पक्षों में ऐसी कोई बात नहीं हुई थी कि विवाद पैदा हो। दुल्हन हंसी-खुशी अपनी ससुराल विदा हुई थी। इतना ही नहीं वहां जाकर भी वह तीन दिन तक अच्छे से रही। उसे देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह यहां से भागने की प्लानिंग कर रही है।

रात को सभी के साथ खाया खाना, कुछ देर बाद कर गई कांड
दूल्हा सुरजीत ने बताया कि 3 मई को रात को परिवार के सभी लोगों ने एक साथ खाना खाया था। जिसे ज्योति ने परोसा था, उस वक्त ऐसा नहीं लगा कि वह कुछ घंटो बाद ही सब कुछ लूटकर भाग जाएगी। खाना खाने के बाद ज्योति अलग कमरे में सोने चली गई। सुबह जब हम लोगों ने उसे आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं आया। इसके बाद कमरे में जाकर देखा तो वह वहां पर नहीं थी। इसके बाद कमरे की तलाशी ली तो सारे गहने भी गायब थे। इन गहनों की कीमत करीब 6 लाख के आसपास बताई जा रही है। इतना ही नहीं ज्योति अपने साथ पति का मोबाइल भी लेकर गई है।