सार

मध्य प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारी पर एक महिला टीचर से फोन पर आपत्तिजनक बातचीत करने का मामला सामने आया है। बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शिवपुरी(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारी पर एक महिला टीचर से फोन पर आपत्तिजनक बातचीत करने का मामला सामने आया है। बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद जिले के प्रशासनिक अमले में हडकंप मचा हुआ है। वहीं मामले को संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशालय ने डीईओ को सस्पेंड कर दिया है। जबकि डीईओ ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार बताया है।

वायरल ऑडियो में डीईओ अपने अधीन आने वाले एक स्कूल की महिला टीचर संग फ्लर्ट करते हुए और पद की गरिमा मखौल उड़ाते नजर आ रहे हैं। महिला टीचर के खुद के तबादले के प्रश्न पर डीईओ कह रहे हैं कि मैंने तो तुम्हें खुद तबादले का ऑफर किया था। ऑनलाइन प्रक्रिया अपनी जगह है, यहां आम जनता के लिए सिस्टम अलग है और मंत्री का सिस्टम अलग। इतना ही नहीं, डीईओ इस ऑडियो में यह तक कह रहे हैं कि कल ही मंत्री जी के यहां से फोन आया था और एक नाम बढ़ाया है। हमने कल 30 सितंबर को ही सब सूची फाइनल करके आगे भेज दी थी।
वायरल ऑडियो में डीईओ शासन के नीति-नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

तुम बहुत स्मार्ट हो, घर आया करो  
वायरल ऑडियो में डीईओ संजय श्रीवास्तव लेडी टीचर की तारीफों का पुल बांधते सुनाई पड़ रहे हैं। वह लेडी टीचर की खूबसूरती की तारीफ करते हैं तो कभी कहते हैं कि वह बहुत स्मार्ट है। और तो और उसके फोटो मंगाने और उसे घुमाने ले जाने, चाय पर घर बुलाने जैसी बातचीत कर रहे हैं। डीईओ के इस कथित ऑडियो में वह लेडी टीचर को अपने घर आने को भी कह रहे हैं। टीचर से डीईओ खुद यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं हूं ना, तुम तो स्कूल से जल्दी घर लौट आया करो, गांव के मोड़ी-मोड़ा हैं, सब चलता है।

ट्रांसफर लिस्ट की दे दी जानकारी 
शहर में पोस्टिंग के बाद बीच में जब चाहे तब घर आने, ट्यूशन पढ़ाने जैसी छूट का ऑफर भी डीईओ इस ऑडियो में देते सुने जा सकते हैं। हद तो तब हो गई, जब इस ऑडियो के एक अंश में बेहद गोपनीय जिले के क्लर्क संवर्ग और चपरासियों के ट्रांसफर की सूची फाइनल होने की जानकारी डीईओ अपने अधीनस्थ इस टीचर को यह कह कर बता रहे हैं कि यह बेहद गोपनीय है, इस बारे में मैंने अपनी पत्नी को भी नहीं बताया। वायरल ऑडियो में डीईओ, टीचर को पहले तो ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम मेरी खास हो, इसलिए मैंने तो तुम्हें खुद प्रपोजल दिया था, लेकिन तुम नहीं आईं। इस पर टीचर निवेदन कर रही है तो डीईओ कहते हैं तुम ऑनलाइन फार्म भरो, शहर के क्रमांक-2 स्कूल में सामाजिक विज्ञान विषय के लिए भर दो मैं देख लूंगा।

डीईओ संजय श्रीवास्तव सस्पेंड
जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव का विवादित ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इसे लेकर लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें लिखा है कि शिक्षिका से ट्रांसफर संबंधी अमर्यादित बातचीत पूर्णतया अशोभनीय है। यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण पदीय गरिमा के विपरीत एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।