सार

पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा (Naman Ojha) के पिता वीके ओझा को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सवा करोड़ रुपए के गबन करने का आरोप लगा है। आज मंगलवार को कोट ने ओझा को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है। 

बैतूल. मध्य प्रदेश पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा (Naman Ojha) के पिता वीके ओझा को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सवा करोड़ रुपए के गबन करने का आरोप लगा है।  पुलिस ने इस मामले में और भी कई लोगों को पकड़ा है, आज मंगलवार को कोट ने ओझा को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है। वह सोमवार रात से थाने में बंद थे, तो नमन अपने पिता की जमानत कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।

कई दिन से फरार चल रहे थे क्रिकेटर के पिता
दरअसल, क्रिकेटर के पिता वीके ओझा को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा ब्रांच में 2013 में हुए लगभग करीब 1.25 करोड़ रुपये के गबन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ओझा पर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन वीके ओझा लंबे समय से फरार चल रहे थे।

साल 2013 का है पूरा मामला
बैतूल जिले के मुलताई में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ग्राम जौलखेड़ा शाखा में करीब डेढ़ करोड़ फर्जी तरीके से निकालने का मामला सामने आया था। इस मामले में 2014 में तत्कालीन मैनेजर रहे नमन के पिता विनय ओझा पर एफआईआर हुई थी।  उन पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था जिस समय ये हेराफेरी हुई उस समय ओझा ब्रांच मैनेजर थे। तत्कालीन शाखा प्रबंधक रितेश चतुर्वेदी ने 2014 में गबन की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में बताया था कि फर्जी नाम और फोटो के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर बैंक से डेढ़ करोड़ रुपए की निकासी की है।

कई सालों थी पुलिस को उनकी तलाश
मामले की जांच के दौरान एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया ने बताया कि गबन के मामले में आरोपी बनाए गए आरोपी विनय ओझ पिछले कई सालों से फरार चल रहे थे। सोमवार को मुलताई टीआइ सुनील लाटा ने अपनी टीम के साथ मिलकर ओझा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उन्हें आज मंगलवार को न्यायालय में पेश किया और एक दिन की रिमांड मांगी। जज ने पूछताछ के लिए ओझा को पुलिस को एक दिन की रिमांड पर सौंप दिया है।