सार

जब छात्रा का फोटो गांव में वायरल हुआ तो परिजनों पहले अपने स्तर में यह पता लगाने की कोशिश की इस फोटो को किसने एडिट कर शेयर किया है। लेकिन इस फोटो को कुछ लड़कों ने देख लिया और उसे एडिट कर न्यूड कर दिया।

ग्वालियर. अगर आप भी सोशल मीडिया में अपनी फोटो शेयर करते हैं तो अलर्ट हो जाइए। सोशल मीडिया में आपके द्वारा शेयर की गई फोटो का मिस यूज किया जा सकता है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक युवती की सोशल मीडिया में शेयर की गई फोटो को कुछ लोगों ने एडिट कर उसे वायरल कर दिया है। 17 साल की एक छात्रा ने अपने जन्मदिन की फोटो अपने सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। लेकिन कुछ मनचलों ने फोटो एडिट कर इसे न्यूड बनाकर उसे कई सोशल मीडिया में शेयर कर दिया है। अब इस कुछ लोग छात्रा की बदनामी कर रहे हैं। 

मामले में शिकायत दर्ज
छात्रा ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, छात्रा भिंड जिले की रहने वाली है और वो ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही है। हाल ही में घोषित मध्यप्रदेश 12वीं क्लास के एग्जाम में छात्रा ने टॉप किया था। छात्र का 15 जून को जन्मदिन था। केक काटने के बाद छात्रा ने फोटो अपने इंस्ट्राग्राम पेज में शेयर किया। 

गांव में शेयर की गई फोटो
लेकिन इस फोटो को कुछ लड़कों ने देख लिया और उसे एडिट कर न्यूड कर दिया। इस फोटो को लड़की के गांव के कई लोगों को शेयर किया गया है। फोटो शेयर होने के बाद परिवार और छात्रा की बदनामी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, ऐसा करने वाला कोई लड़का, छात्रा का साथ ही सकता है। हालांकि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। फोटो को जिन-जिन ग्रुपों में शेयर किया गया है उसके एडमिन से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पहले खुद पता लगाने की कोशिश 
जब छात्रा का फोटो गांव में वायरल हुआ तो परिजनों पहले अपने स्तर में यह पता लगाने की कोशिश की इस फोटो को किसने एडिट कर शेयर किया है। जब उन्हें जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें- अपनी सास को सिर्फ इसलिए पीटने लगी बहू, बेटे ने भी रस्सी से बांधकर मारा, कहते हैं- मनहूस हो तुम