सार
मध्य प्रदेश. कोरोना वायरस ने समूची दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं। अकेले मध्य प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 9 तक पहुंच गई है। सतर्कता बरते हुए पूरे प्रदेश के ज्यादातर शहरों में लॉकडाउन कर दिया गया है।
भोपाल, मध्य प्रदेश. कोरोना वायरस ने समूची दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं। अकेले मध्य प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 9 तक पहुंच गई है। सतर्कता बरते हुए प्रदेश के ज्यादातर शहरों में लॉकडाउन कर दिया गया है। ग्वालियर और शिवपुरी में भी 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे पहले 6 जबलपुर और 1 भोपाल में संक्रमित मरीज मिला था। प्रदेश के तमाम शहरों में लॉक डाउन कर दिया गया है। भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में कर्फ्यू का लगाना पड़ा है। दरअसल, लोग लॉक डाउन के बावजूद घरों से बाहर निकल रहे थे।
मध्य प्रदेश में विदेशों से आए 1,269 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 758 को उनके ही घरों में आउसोलेशन में रखा गया है। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर का मरीज खजुराहो से लौटा है, जबकि शिवपुरी वाला दुबई से। सोमवार रात मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले कोरोना वायरस को लेकर अफसरों की मीटिंग ली थी। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर बाकी को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।
इस बीच जांच के लिए सरकार सागर और ग्वालियर में नई लैब बना रही है। ये 24 घंटे खुली रहेंगी। अभी एम्स भोपाल, आईसीएमआर जबलपुर, डीआरडीओ ग्वालियर, एमवाय हस्पिटल इंदौर, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में लैब हैं।
जानें कहां कब तक लॉक डाउन
- यहां 31 मार्च तक लॉक डाउन: भोपाल, टीकमगढ़, निवाड़ी, डिंडौरी, रायसेन, राजगढ़, छतरपुर, दतिया, मुरैना, होशंगाबाद, उमरिया और अनूपपुर, ग्वालियर
- नरसिंहपुर में 3 अप्रैल तक
- यहां 24 मार्च तक: सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, शिवपुरी, कटनी, भिंड
- यहां 25 मार्च तक: देवास, नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, श्योपुर, झाबुआ, विदिशा, दमोह, छतरपुर, इंदौर, अशोकनगर, अलीराजपुर
- यहां 26 मार्च तक: जबलपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा, शहडोल
इंदौर में जगह-जगह दवा का छिड़काव किया जा रहा है। लोगों को भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा जा रहा है।
(पहली तस्वीर इंदौर की है। यहां नई दिल्ली से इंदौर पहुंचे ब्राजील के दम्पती को लेकर दहशत फैल गई थी। हालांकि उन्हें अभी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।)