सार

भोपाल और रायपुर स्थित व्यापक इंटरप्राइजेज पर शुक्रवार को इनकम टैक्स ने छापा मारा। मामला आय से अधिक सम्पत्ति से जुड़ा है। कंपनी के मालिक मुकेश श्रीवास्तव कांग्रेस नेताओं के करीबी माने जाते हैं। उसे कांग्रेस सरकार में करोड़ों के ठेके मिले थे। सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पहले ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कंपनी पर सवाल उठाए थे। इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। 

(इनकम टैक्स की टीम गाड़ियों पर काेविड-19 का स्टीकर चिपकाकर पहुंची थीं)

भोपाल, मध्य प्रदेश. कांग्रेस सरकार में विज्ञापन के करोड़ों के ठेके लेने वाली कंपनी व्यापक इंटरप्राइजेज पर शुक्रवार को इनकम टैक्स ने रेड डाल दी। सुबह आईटी की टीम भोपाल में मालवीय नगर स्थित कंपनी के ठिकाने पर पहुंची। इसके अलावा भोपाल में कंपनी के अन्य ठिकानों पर भी टीम पहुंची। कंपनी का भोपाल के अलावा रायपुर में भी ऑफिस है। वहां भी रेड पड़ी है। यह कंपनी एडवरटाइजमेंट की फील्ड में काम करती है। इसके मालिक मुकेश श्रीवास्तव कांग्रेस के करीबी माने जाते हैं। मामला आय से अधिक सम्पत्ति से जुड़ा है। सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पहले ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कंपनी पर सवाल उठाए थे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूछा था कि कांग्रेस सरकार ने 20 मार्च को कंपनी को किस माध्यम के जरिए 4 करोड़ का विज्ञापन दिया है?


कांग्रेस सरकार में मिले करोड़ों के ठेके
बताया जाता है कि कंपनी को कमलनाथ सरकार में करोड़ों रुपए के एडवरटाइजमेंट के ठेके मिले थे। मुकेश इससे पहले किसी अन्य कंपनी में काम करते थे। वे छत्तीसगढ़ में भी इसी फील्ड में काम कर चुके हैं। कमलनाथ सरकार के दौरान यह कंपनी एकदम सक्रिय हो गई थी।

मुख्य बिंदु

-हालांकि ये कंपनियां काफी सालों से काम कर रही हैं, पिछले 2 सालों में इन्हें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विज्ञापन के कई कॉन्ट्रैक्ट मिले थे, इन्हीं के भुगतान को लेकर यह कार्रवाई होना बताई जाती है

-इनकम टैक्स टीम ने मप्र और छग की दो एडवरटाइजिंग कंपनियों के 12 से ज्यादा ठिकानों पर रेड डाली
-भोपाल की दूसरी कंपनी विजन फोर्स है। इसका दफ्तर एमपी नगर में है। इसके मालिक संजय प्रकट हैं। 
-आयकर विभाग की टीमें गाड़ियों पर कोविड-19 लिखा लिखकर रेड डालने पहुंची थीं। अन्य ठिकाने हिंदी भवन, नेहरू नगर, शक्तिनगर, एमपी नगर, आकृति इको सिटी, एयरपोर्ट रोड पर हैं।
-छत्तीसगढ़ में अलग-अलग ठिकानों पर करीब 30 अफसरों की टीम जांच करने पहुंची
- IT अधिकारियों का एक दल दो दिन पहले ही रायपुर पहुंच गया था
-रायपुर में व्यापक और  ASA कंपनी के टाटीबंध, गुरुनानक चौक सहित व्यापक एडवरटाइजर के मैग्नेटो मॉल स्थित दफ्तर पर रेड डाली गई
-बिलासपुर में भी कंपनी के ठिकानों पर रेड

यह भी पढ़ें-

फ्रांस के जरिये धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने वाले कांग्रेस MLA के अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

एक्ट्रेस को हुए पैरालिसिस अटैक ने सबकुछ बिकवाया, 2 साल से फिल्ममेकर पति रख रहा करवाचौथ का व्रत

साइकिल की जुगाड़ से निकाला किसान ने कई समस्याओं का 'हल'..जानेंगे नहीं इसकी खासियत