सार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए 63 वर्षीय बुजुर्ग की सनसनीखेज हत्या मामलें में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अननेचुरल संबंध बनाने से मना करने पर बदनाम करने की धमकी से परेशान होकर पीड़ितों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम। पुलिस ने तीनों को किया अरेस्ट।

जबलपुर (jabalpur). मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सूखा गांव में 20 दिन पहले एक सनसनीखेज वारदात हुई थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस पूछताछ में हत्या का जो कारण सामने आया वह हैरान कर देने वाला था। सच सुनने के बाद कुछ पल को तो पुलिस भी सन्न रही आई। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद वहां जेल भेज दिया गया है। दरअसल तीनों आरोपियों ने एक 63 साल के बुजुर्ग के मर्डर को दिया था अंजाम। मामला जिले के माढ़ोताल थाना क्षेत्र का है।

यह था मामला
पुलिस को 9 नवंबर को एक खेत के पास एक बुजुर्ग का शव  मिला था। जिसको जब्त करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया जहां से पता चला  कि वृद्ध व्यक्ति की मौत दम घुटने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसके अलावा पुलिस ने अपराध के बारे में जानकारी साझा करने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। आरोपियों की पहचान  सूखा गांव के ही रहने वाले देवेंद्र, मनीष और संतोष के रूप में हुई है।

रिटायर्ड था बुजुर्ग, गांव में युवकों से बनाए अप्राकृतिक सम्बंध
पुलिस जानकारी में सामने आया कि बुजुर्ग मुन्नालाल आईटीआई का रिटायर्ड कर्मचारी था वह सूखा गांव में रहने आया था वहीं उसकी मुलाकात देवेंद्र से हुई। इसके बाद उनकी दोस्ती हो गई। वह उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसके बाद उसकी मुलाकात मनीष और संतोष से देवेंद्र के जरिए हुई। मुन्नालाल तीनों युवको के साथ संबंध बनाने लगा। बुजुर्ग जब भी बुलाता तो वे  उनके पास जाकर रिलेशन बनाते। इस बात का जिक्र बुजुर्ग गांव में भी करता था।

युवकों ने मना किया तो बदनाम करने की दी धमकी, ले ली जान
बुजुर्ग उनसे बार बार रिलेशन बनाता था। जब उन्होंने इसके लिए मन किया तो बुजुर्ग ने उनको बदनाम करने की धमकी दी। 8 नवबंर के दिन भी बुजुर्ग ने तीनों को फोन कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाया तो वे मना करने लगे। जिसके चलते आरोपियों ने उसके साथ रिलेशन बनाए। पर अगली बार से ऐसा करने का मना करने लगे तो वह बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसकी इस बात पर जिस पर तीनों आरोपियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने बुजुर्ग को पकड़ डंडे और रॉड से हमला किया फिर इसके बाद उनमें से एक ने गला दबा जान ले ली।

घटनास्थल से मिला मर्डर वेपन और अन्य सामान
पुलिस जांच में कर्मचारियों को क्राइम स्पॉट से एक सेक्स स्प्रे,  कुछ आपत्तिजनक टैबलेट और तेल की बोतलें बरामद की। इसके साथ ही मर्डर में उपयोग किए डंडे और एक रॉड भी बरामद की है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या में शामिल तीनो बदमाशो को आईपीसी की अलग अलग धाराओं के तहत अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया हैं।

यह भी पढ़े- इंदौर में सरकारी कर्मचारी की शर्मनाक हरकतः पीड़त युवक को बाथरूम में बंद कर किया अप्राकृतिक कृत्य, हुआ गिरफ्तार