सार

मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील की खराब गुणवत्ता सामाने आई है। खराब खाने की वजह से दर्जनों बच्चे बीमार हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

भोपाल। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के मिड डे मील की खराब गुणवत्ता एक बार फिर सामने आई है। मंगलवार को डिंडोरी के एक सरकारी स्कूल (Dindori Government school) में खराब मिड डे मील खाने (Mid day meal) से 54 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। उल्टी की शिकायत के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार पड़ने से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। जिला अस्पताल (District Hospital) के डॉ.विक्रम सिंह (Dr.Vikram Singh) ने बताया कि छात्रों का इलाज चल रहा है। सभी को निगरानी में अस्पताल में ही रखा गया है।