सार

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल पड़ा है। अशोकनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा में बोलते हुए मप्र किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने शिवराज सिंह चौहान को गरीबों का खून चूसने वाला बता दिया। इस पर शिवराज सिंह ने कहा कि वे नंगे-भूखे परिवार से हैं। इसलिए गरीबों का दु:ख-दर्द समझते हैं।

भोपाल, मध्य प्रदेश. प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। अशोकनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा में बोलते हुए मप्र किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने शिवराज सिंह चौहान को गरीबों का खून चूसने वाला बता दिया। इस पर शिवराज सिंह ने कहा कि वे नंगे-भूखे परिवार से हैं। इसलिए गरीबों का दु:ख-दर्द समझते हैं। बता दें कि इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।


दिनेश गुर्जर के बयान पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे गरीब हैं, इसलिए गरीबों की बेटियों को मामा बनकर पढ़ाते हैं। उनका कन्यादान करते हैं। वे गरीबों का दर्द समझते हैं।

 

दिनेश गुर्जर ने कहा था
कांग्रेस नेता ने कहा था कि पूर्व सीएम कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं। वे शिवराज की तरह नंगे-भूखे परिवार से ताल्लुक नहीं रखते। शिवराज के पास पहले 5 एकड़ जमीन थी। आज हजारों एकड़ जमीन के मालिक हैं। यह जमीन गरीबों का खून चूसकर बनाई है।