मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव ने साबित कर दिया कि जो विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे, उन्हें जनता ने गद्दार की श्रेणी में नहीं रखा। हालांकि यह तय था कि भाजपा सरकार बनी रहेगी, लेकिन कांग्रेस को बिल्ली के भाग्य से छींका टूटने जैसी फीलिंग आ रही थी। देखिए जीत के बाद किसने कैसी प्रतिक्रिया दी...

क्लिक करके देखें रिजल्ट

भोपाल, मध्य प्रदेश. कांग्रेस विधायकों के भाजपा में आने के बाद कमलनाथ सरकार गिरने और शिवराज सिंह के फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद से लगातार सियासत गर्माई हुई थी। लेकिन उपचुनाव ने इस आग पर पानी डाल दिया। इसके साथ ही कांग्रेस की रही सहीं उम्मीदें भी टूट गईं। 28 सीटों पर हुए उपचुनाव ने यह भी साबित कर दिया कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं को उसने गद्दारों की श्रेणी में नहीं रहा। जनता कमलनाथ को दुबारा मुख्यमंत्री बनते नहीं देखना चाहती थी। कांग्रेस ने भाजपा का दामन थामने वाले विधायकों को गद्दार साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कमलनाथ ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा कि वे जनादेश को शिरोधार्य करते हैं। अब वे विपक्ष में रहकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उपचुनावों के नतीजों ने बता दिया है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह गद्दार हैं। वहीं, शिवराज ने ट्वीट करके कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्यप्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। शाह ने ट्वीट किया कि प्रदेश की जनता का भाजपा की विकास नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिवराज सिंह चौहान की जोड़ी में विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद देता हूं। पढ़ें किसकी क्या प्रतिक्रिया आई...

(प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए)

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…