सार
अपने पिता भय्यू महाराज की तस्वीर के सामने बैठकर काफी समय बिताया। इस दौरान वह काभी भावुक भी नजर आईं। कुहू ने कहा कि उसके पापा कभी सुसाइड नहीं कर सकते हैं। कुहू ने कहा कि वह पिता की मौत के बाद में काफी अकेली हो चुकी हूं।
इंदौर (मध्य प्रदेश). इंदौर के हाईप्रोफाइल संत भय्यूजी महाराज की मौत के 2 साल बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने सुसाइड की थी या फिर उनकी हत्या हुई थी। पिता की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए बेटी लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है। भय्यू महाराज के नहीं होने से अब सूर्योदय आश्रम ट्रस्ट की कमान संभालने को लेकर असमंजस बन हुआ है। इसी बीच बेटी कुहू पहली बार 2 साल बाद मंगलवार को आश्रम पहुंची तो वह पिता की तस्वीर देख भावुक हो गईं।
कभी नहीं कर पाऊंगी पापा की बराबरी
दरअसल, कुहू दत्त जयंती के मौके पर पिता की मौत के बाद सूर्योदय आश्रम पहुंचीं थी। मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि क्या भय्यू महाराज की गद्दी और आश्रम की कमान वह अपने हाथ में लेंगी क्या? तो कुहू ने जवाब दिया की वह कभी भी अपने पापा की बराबर नहीं हो पाएंगी जिससे वो आश्रम की जिम्मेदारी ले सकें। लेकिन इससे जुड़कर लोगों की मदद से काम कर सकती हैं।
(पत्रकारों से बात करती हुई भय्यू महाराज की बेटी कुहू)
पापा के जाने के बाद अकेली हो चुकी हूं
वह काफी देर तक अपने पिता भय्यू महाराज की तस्वीर के सामने बैठकर काफी समय बिताया। इस दौरान वह काभी भावुक भी नजर आईं। कुहू ने कहा कि उसके पापा कभी सुसाइड नहीं कर सकते हैं। कुहू ने कहा कि वह पिता की मौत के बाद में काफी अकेली हो चुकी हूं। पापा की तरफ से सारे रिश्तेदारों ने उनसे दूरियां बना लीं।
पापा को इंसाफ मिले..सीएम शिवराज से करूंगी मुलाकात
कुहू ने कहा कि वह अब सीबीआई से इस केस की जांच की मांग कर रही हूं। जल्द ही सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी इस मामले को लेकर मुलाकात करूंगी। एक दिन पहले ही मैंने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से भ मुलाकात की थी। उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है।