सार
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का मौहल है। इसी बीच देवास में एक महिला प्रत्याशी दर्द सामने आया। निर्दलीय पार्षद के लिए अपना पर्चा भरने वाली प्रत्याशी नामंकन वापस लेने के लिए पहुंची तो फूट-फूटकर रोने लगी, इतना ही नहीं बेसुध होगर जमीन पर गिर पड़ी।
भोपाल. मध्य प्रदेश में इस वक्त चुनावी माहौल है, नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव के लिए प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। तो वहीं नगर निगम चुनाव में मेयर-पार्षद के टिकट नहीं मिलने से कई उम्मीदवारों में पार्टी के प्रति खासी नाराजगी है। इसी बीच देवास में एक महिला प्रत्याशी का गजब फिल्मी ड्रामा देखने को मिला। जब यहां निर्दलीय पार्षद के लिए अपना पर्चा भरने वाली प्रत्याशी नामांकन वापस लेने के लिए पहुंची तो फूट-फूटकर रोने लगी, इतना ही नहीं बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसने रोते हुए आरोप लगाया कि उसे नामांकन वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई है।
कलेक्ट्रेट में पति से लिपटकर फूट-फूटकर रोई
दरअसल, पार्षद टिकट की वापसी पर फूट-फूटकर रोने वाली यह महिला दीपिका शर्मा हैं, जो अपने पति जगदीश शर्मा और परिवार के साथ देवास के कालानी बाग में रहती हैं। बुधवार को वह वार्ड क्रमांक-19 से पार्षद पद के लिए निर्दलीय नामांकन भरने के बाद नाम वापसी के लिए केलेक्ट्रेट पहुंची हुई थी। इस दौरान वह काफी घबराई हुई थी, ऐसा लग रहा था कि उसे किसी ने धमकी दी हो। दीपिका जैसे ही कलेक्ट्रेट पहुंची तो वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद किसी तरह उसे उठाया गया तो पति से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी।
पत्नी को रोता देख पति भी हुआ भावुक
दीपिका ने रोते-बिलखते हुए कहा कि वह चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन कुछ लोग उसे नाम वापसी करने को लेकर धमकी दे रहे हैं। इसी कारण वह अपने परिवार को लेकर डरी-सहमी है। उसने अधिकारियों से कहा कि परिचित ने किसी के धमकाने पर नामांकन वापस लेने की बात कही है। इसलिए मैं अपना नाम वापस ले रही हूं, लेकिन इस दौरान वह फूट-फूटकर रोई महिला को रोता देख पति और बच्चे भी भावुक हो गए। साथ ही महिला ने कई लोगों को पर गंभीर आरोप भी लगाए।