सार

नौकर और मालकिन के प्यार की कहानियां आए दिन सामने आती रहती हैं। लेकिन एक काफी दिलचस्प स्टोरी सामने आई है, जहां छत्तीसगढ़ की कारोबारी महिला अपने प्रेमी को तलाशते हुए मध्य प्रदेश तक आ गई और उसे वापस ले जाने के लिए दर-दर भटक रही है। 

अंबिकापुर/रायसेन (मध्य प्रदेश). नौकर और मालकिन के प्यार की कहानियां आए दिन सामने आती रहती हैं। लेकिन एक काफी दिलचस्प स्टोरी सामने आई है, जहां छत्तीसगढ़ की कारोबारी महिला अपने प्रेमी को तलाशते हुए मध्य प्रदेश तक आ गई और उसे वापस ले जाने के लिए दर-दर भटक रही है। ( फोटो में पीड़िता और महिला पुलिस अफसर)

प्यार और न्याय के लिए भटक रही महिला
दरअसल, अंबिकापुर की स्टील कारोबारी महिला ने रायसेन जिला एपपी मोनिका शुक्ला से शिकायत की है। जहां उसने कहा कि उसका नौकर उसे प्यार में धोखा देकर उसे छोड़कर अपने गांव भाग आया है। पीड़िता ने कहा-वह कुछ दिन का बोलकर घर आया था, कि जल्दी ही लौट आएगा, लेकिन अब वह वापस नहीं आना चाहता है। उसने मेरे साथ प्यार का नाटक किया और धोखा दिया है। 

नौकर मालकिन से यूं हुआ प्यार
महिला ने बताया कि करीब चार साल पहले किशनपुर गांव का रहने वाला विजय नाम का युवक उसकी स्टील कंपनी अंबिकापुर में काम करने आया था। मैंने उसे नौकरी दी और वह काम करने लगा। फिर हम दोनों में दोस्ती हो गई और एक-दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों लिव-इन में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। मैं उसे नौकर की तरह नहीं बल्कि अपने पति की तरह रखने लगी। लेकिन वह इतना बड़ा धोखेबाज निकलेगा यह नहीं सोचा था।

प्रेमी ने महिला से पत्नी की तरह बनाए संबंध
स्टील कारोबारी महिला ने पुलिस को बताया कि चार साल तक विजय शादी का झांसा देकर साथ संबंध बनाता रहा। इस दौरान मैंने उसे लाखों रुपए भी दिए। जब कभी मैं उससे शादी करने की बात करती तो बहाना बना देता। कुछ दिन पहले वह अपने गांव आ गया और महीना भर हो जाने के बाद भी वो नहीं लौटा। अब वह मेरा फोन तक नहीं उठाता, जब उसके घर गई तो उसने मेरे साथ घरवालों के साथ मारपीट तक की।

पुलिस ने दर्ज की आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
मामले में जांच कर रहीं पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि महिला के आवेदन पर हमने थाने में मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही मामले की सच्चाई जांच के बाद ही पता चलेगी। अगर आरोपी ने महिला को धोखा दिया है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।