सार

मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में मामले सामने आ रहे हैं उनको देखते हुए इस कानून को लाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने कहा कि कोई नाम बदलकर प्रेम करे, गोली मारे, तेजाब फेंकने की धमकी देकर विवाह करे तो ऐसा लोगों के लिए यह कानून काम करेगा। पढ़िए कानून बनने के बाद क्या कहा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने...

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीएम आवास पर लव जिहाद बिल के ड्राफ्ट को लेकर कैबिनेट बैठक बुलाई। जहां मीटिंग में चर्चा करने के बाद प्रस्तावित कानून के प्रवधानों को अंतिम रूप देते हुए जिहाद के खिलाफ विधेयक को मंजूरी दे दी गई। अब 28 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस विधेयक को पेश किया जाएगा। वहीं राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बिल को मंजूरी मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे कठोर कानून मध्य प्रदेश में होगा। पढ़िए और क्या-क्या कहा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने...

कोई नाम बदलकर लव करे, गोली मारे, तेजाब फेंके तो सहन नहीं
मीडिया से बात करते हुए  गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि  जिस तरह से प्रदेश में  मामले सामने आ रहे हैं उनको देखते हुए इस कानून को लाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने कहा कि कोई नाम बदलकर प्रेम करे, गोली मारे, तेजाब फेंकने की धमकी देकर विवाह करे तो ऐसा लोगों के लिए यह कानून काम करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को लव शब्द से परहेज नहीं है। प्यार तो मां अपने बेटे से करती है। भाई, भाई से भी करता है और पति-पत्नी भी एक दूसरे से करते हैं। हमें लव से परहेज नहीं है, बल्कि जिहाद करने वालों से इतजार है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे कठोर कानून मध्य प्रदेश में होगा

एमपी  में लव जिहाद वालों की खैर नहीं
 गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में इन लोगों की खैर नहीं है, लव जिहाद करने से पहले उनको एक नहीं 100 बार सोचना होगा। अगर देश में कोई अन्य प्रदेश इस तरह के कानून लेकर आती है तो हम उसका स्वागत करेंगे। सभी राज्य सख्ती के साथ कानून बानएगी तो किसी भी धर्म की लड़की को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने वाले हिम्मत नहीं कर पाएंगे।