सार
इस साल 73.40 फीसदी लड़कियां सफल हुईं, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 64.66 रहा। सबसे खास बात यह है कि इन परिक्षाओं में मंदसौर जिले का दबदबा रहा है। जहां एक सरकारी स्कूल के तीन छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। जिसको यहां के लोग टॉपर्स फैक्ट्री कहते हैं।
मंदसौर (मध्य प्रदेश). MP Board MPBSE 12th Result 2020: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल 68.81 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी प्रदेश की बेटियों ने फिर बाजी मारी है। इस साल 73.40 फीसदी लड़कियां सफल हुईं, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 64.66 रहा। सबसे खास बात यह है कि इन परिक्षाओं में मंदसौर जिले का दबदबा रहा है। जहां एक सरकारी स्कूल के तीन छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। जिसको यहां के लोग टॉपर्स फैक्ट्री कहते हैं।
यह टॉपर्स फैक्ट्री, जहां से निकले टॉप-3 स्टूडेंट
मंदसौर जिले के इस स्कूला का नाम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है, जहां पढ़ने वाली प्रिया शंभूलाल ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 495 अंक हासिल कर प्रदेश में पहले स्थान पर आई हैं। तो सुश्री रिंकू ने भी 495 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं हरीश कारपेंटर ने 491 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
सरकारी स्कूलों का रहा दबदबा
बता दें एक बार फिर सरकारी स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा है। इस बार शासकीय स्कूल में 71.43% और प्राइवेट स्कूल में 64.93% छात्र-छात्राएं पास हुए। जबकि तीन बच्चों ने तो टॉप-10 में जगह बनाई है।
8.50 लाख से ज्यादा ने दी परीक्षा
एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में इस बार प्रदेश के साढ़े आठ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इस बार कोरोना वायरस की वजह से परीक्षाएं दो हिस्सों में आयोजित की गईं थीं।12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत 2 मार्च से हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते 19 मार्च तक वैकल्पिक विषयों समेत 17 विषयों के एग्जाम ही आयोजित किए गए। बाद में बची परीक्षाएं 9 से 16 जून तक कराई गईं।