सार

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक हैवान पति ने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसे खौफनाक मौत दी। पहले बीवी को 50 फीट की ऊंचाई से धक्का दिया, जब वो मरी नहीं तो उसे पत्थर से कुचल-कुचलकर मार डाला। इसके बाद उसका इलाज कराने के लिए लाश को लेकर अस्पताल पहुंचा।

जबलपुर. कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है। दोनों शादी के वक्त साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जो पवित्र रिश्तों को कलंकित करता है। यहां एक हैवान पति ने बीवी से छुटकारा पाने के लिए उसे मौत के  घाट उतार दिया। पहले तो उसे 50 फीट की ऊंचाई से गिराया, लेकिन जब वो बच गई तो उसे पत्थरों से कुचल-कुचलकर मार डाला।

पत्नी की बेरहमी से कर डाली हत्या
दरअसल, यह शॉकिंग वारदात नरसिंहपुर जिले के करेली पुलिस थाने इलाके की है। जहां 6 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पति-पत्नी का रोड एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई है। लेकिन जब मामले की बारीकी से जांच की गई तो इसका दो दिन बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यह कोई हादसा नहीं, बल्कि पति ने ही अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पलिुस को पहले सुनाई कहानी-फिर पकड़ा गया तो रोने लगा
मामले की जांच कर रहे नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि शुरूआत में इस केस की पुलिस को एक्सिडेंट की सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि करेली केनिवासी शैलेंद्र शर्मा अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे 44 पर उनका एक्सिडेंट हो गया, जिसमें उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई। जिनकी अस्पताल में मौत हो गई है। लेकिन पुलिस को इस कहानी पर भरोसा नहीं हुआ तो शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें महिला की मौत हादसे से नहीं, बल्कि हत्या करके की गई थी। वहीं आरोपी पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल लिया और फिर सारी कहानी बयां की।

पति ने सुनाई पत्नी को मारने कैसे रची थी कहानी
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका और पत्नी दीपा के साथ अक्सर विवाद होता था। हम दोनों के विचार नहीं मिलते थे। पत्नी ने मेरे खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा दिया था।  हालांकि दोनों ने समझौता भी कर लिया था। लेकिन मैंने ठान लिया था कि अब तो इसे ठिकाने लगाकर ही मानूंगा। इसके लिए 6 जनवरी को मैंने पत्नी को बहार खाने खिलाने का बहाने से बुलाया और एक रेस्टोरेंट लेकर गया। फिर लौटते वक्त एनएच 44 पर बने रेलवे ब्रिज के ऊपर सिगरेट पीने के लिए रुक गया। तभी पत्नी को पुल की 50 फीट की ऊंचाई से धक्का दे दिया। इसके बाद नीचे जाकर देखा तो पत्नी की सांसें चल रही थीं। ऐसे में मैंने पास में पड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। फिर किसी को मुझ पर शक ना हो इसके लिए पत्नी को उठाकर अस्पताल ले गया। डॉक्टरों को बताया कि एक्सीडेंट हो गया है।

यह भी पढ़ें-जानलेवा कोहरा: नहर में गिरी कार, अंदर बैठे 3 दोस्तों की मौत...लाश से निकाली तो ठंड से अकड़ चुकी थीं