सार

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में हुए एक मॉम्स कॉर्निवाल-फैशन शो में जब प्रेग्नेंट वूमंस ने रैंप वॉक करके अपना जलवा बिखेरा तो हर कोई उनका दीवाना था।

छिंदवाड़ा, अक्सर देखा जाता है कि जब कोई महिला 7 से 8 महीने की गर्भवती होती है तो वह थकावट महसूस करने लगती है। लेकिन मध्य प्रदेश में हुए एक मॉम्स कॉर्निवाल-फैशन शो जब में जब प्रेग्नेंट वूमंस ने जब रैंप वॉक करके अपना जलवा बिखेरा तो हर कोई उनका दीवाना था।

बेटे को गोद में लेकर किया रैंप वॉक
दरअसल, यह कार्यक्रम छिंदवाड़ा शहर में गर्भवती महिलाओं की जागरूकता के लिए मंगलवार के दिन रखा गया था। जिसमें प्रेग्नेंट वूमंस ने मॉडल की तरह सज-धज और मेकअप करके ड्रेसअप होकर रैंप वॉक किया। जहां उन्होंने जमकर डांस और  एंजॉय किया। वहीं फोटो में दिखाई देने वाली लेडीज ने जब अपने बेटे को गोद में लेकर रैंप वॉक किया तो हर किसी ने उनके स्वागत में तालियां बजाईं। सभी के लिए स्पेशल ड्रेस और  प्राकृतिक खाद्य उत्पादों के साथ तैयार किए गए खाने का इंतजाम था।

प्रेग्नेंट वूमंस योगा और मस्ती करना चाहिए
इस फैशन शो में करीब  15 गर्भवती महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कार्यक्रम में मौजूद  डॉ. अंशुल गढ़पाले ने बताया कि गर्भवती महिलाएं जितनी ज्यादा प्रेग्रेंसी के समय खुश होंगी, उतना ही ज्यादा उनका हेल्दी बेबी होगा। प्रेग्नेंट वूमंस योगा और एक्टिव करना चाहिए। ना कि वह बिस्तर पर पड़ी रहें। क्योंकि यह पल महिलाओं के लिए बेहद खास होते हैं। इसलिए मस्ती करते रहना चाहिए।