सार
वैसे तो मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त बाकी हैं। लेकिन बीजेपी और सीएम शिवराज ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी हैं। तभी तो आज छतरपुर में एक जनसभा के दौरान कई बड़े ऐलान किए।
भोपाल. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा परिवारों को पक्का मकान दिया। वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए पीएम ने आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनाए गए घरों को लाभार्थियों को दिए गए। वहीं दूसरी और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है। जिनके पास रहने के लिए कोई जमीन नहीं है, उनके लिए भी अब राज्य सरकार अपने पैस से खरीदकर प्लॉट देगी।
इस योजना के तहत मु्फ्त में दी जाएगी जमीन
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान मगंलवार को छतरपुर में 'गृह प्रवेशम्' कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए मकानों को लाभार्थियों को सौंपा। इसी बीच उन्होंने ऐलान किया कि ऐसे गरीब भाई-बहन जिनके पास रहने की जमीन नहीं है। उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में रहने की जमीन दी जायेगी। जहां सरकारी जमीन नहीं होगी, तो वहां खरीदकर भी गरीबों को प्लॉट दिया जायेगा।
सीएम ने कहा-मेरे बच्चों, मेहनत से पढ़ाई करो, तुम्हारा मामा अभी है...
मुख्यमंत्री ने अपने भाषणों में कहा-यह गृह प्रवेश का केवल कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह गरीब की जिंदगी बदलने का अभियान है। वैसे तो बीजेपी की सरकार सबकी है, लेकिन सबसे पहले गरीबों की है। हम गरीबों को जो दे रहे हैं, कोई एहसान नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनका हक एवं अधिकार दे रहे हैं। सीएम ने और भी कई लोकलुभावन ऐलान किए। सीएम ने कहा-मेरे बच्चों, मेहनत से पढ़ाई करो। मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन हुआ, तो तुम्हारी फीस तुम्हारे माता-पिता नहीं, तुम्हारा मामा भरवायेगा।
मु्ख्यमंत्री शिवराज ने किए कई और भी ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री जी ने आजादी के अमृतकाल में 75 सरोवर हर जिले में बनाने का आह्वान किया है। मध्यप्रदेश इस आह्वान पर हर जिले में 75 तालाब अगले गुड़ी पड़वा के पहले बनाकर, प्रधानमंत्री जी के इस संकल्प को साकार करेगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, तीर्थ दर्शन और संबल योजना फिर से प्रारंभ हो रही है। बेटियों की शादी धूमधाम से की जायेगी और अब 51 हजार नहीं, 55 हजार रुपये एक बेटी के विवाह में खर्च किये जायेंगे।
ऐसे गरीब भाई-बहन जिनके पास रहने की जमीन नहीं है। उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में रहने की जमीन दी जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 29, 2022
जहां सरकारी जमीन नहीं होगी, तो वहां खरीदकर भी गरीबों को प्लॉट दिया जायेगा। #SabkoAwasMP pic.twitter.com/22I27ZIyHY