सार
उज्जैन जिले के महिदपुर इलाके के एक गांव में दर्दनाक हादसा हुआ जहां खदान खोदते समय अचानक मिट्टी धसने से तीन लोग दब गए। जिसमे दो लोगों की मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल, जाने पूरा मामला..
उज्जैन (ujjain). मध्यप्रदेश के बाबा महाकाल की नगरी कहे जाने वाले उज्जैन जिले के महिदपुर इलाके से एक दर्दनाक घटना की जानकारी आ रही है जहां आज शाम को मिट्टी के गढ्ढे से मिट्टी खोदकर निकालते समय अचानक से ऊपर से खदान ढहने से वहां मिट्टी खोद रहे तीन लोग दब गए। आस- पास काम कर रहे लोगों ने हादसा हुए देखा तो जल्दी से घायलों को बचाने पहुंचे। तीनों दबे हुए लोगों को उन्होने वहां की मिट्टी हटाकर खदान से बाहर निकाला और नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया साथ ही घटना की पुलिस को सूचना दी। घायलों में से दो को डॉक्टर ने चेक करने के बाद मृत बता दिया जबकि जो गंभीर रूप से घायल हुआ उसका इलाज चल रहा है।
ये है मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया ने बताया कि सरकारी जमीन में बने खदान से कुछ लोग अपने घरों के और अन्य दूसरे कामों के लिए मिट्टी खोदकर निकालने का काम कर रहे थे। अचानक से खदान का ऊपरी हिस्सा धसकर वहां खुदाई का काम कर रहे तीन लोगों के उपर गिर गया। आसपास के लोगों ने हादसा होने के बाद चीख सुनी तो घायलों को मलबे से निकाला और तीनों को अस्पताल ले गए, जहां पहुंचने पर दो को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
खदान सरकारी जमीन पर था और लोग घरों और अन्य सिविल कार्यों के निर्माण के लिए मिट्टी निकालते थे। जिस समय यह हादसा हुआ वहां तीन लोग काम कर रहे थे। और वे एक साथ ही दुर्घटना का शिकार हो गए है। पुलिस ने शवों को मॉर्चरी में रखवाया है। साथ ही मृतकों के घरवालों को जानकारी दी गई है। घटना का मामला दर्ज किया गया है, पुलिस हादसे की जांच कर रही है।