सार
सिपाही उज्जैन के माधवनगर थाने में डायल 100 में पदस्थ था। वह पिछले एक माह से छुट्टी पर चल रहा था। कुछ दिन पहले ही नई कार खरीदी थी, लेकिन इसी कार ने पूरा परिवार तबाह कर दिया।
आष्टा. मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है, जहां कार की टक्कर से पुलिसवाले का पूरा परिवार पलक झपकते ही तबाह हो गया। एक्सीडेंट में सिपाही उसकी पत्नी और बेटे की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
गांव से लौट रहा था परिवार, रास्ते में हो गया खत्म
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट आष्टा के पास बुधवार तड़के हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने आरक्षक विभ्वेश कुमार शुक्ल टक्कर मार दी। सिपाही छुट्टी पर था, वह अपनी पत्नी खुशी और दोनों बेटों अनुज व दक्ष के साथ सतना के पास गांव गया था। वह लौटकर उज्जैन आ रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी को एक मोड़ पर वाहन टक्कर मार दी।
काल बनकर आई सिपाही की नई कार
बता दें कि सिपाही उज्जैन के माधवनगर थाने में डायल 100 में पदस्थ था। वह पिछले एक माह से छुट्टी पर चल रहा था। पूरा परिवार उज्जैन में रहता था। कुछ दिन पहले ही उन्होंने यह नई कार खरीदी थी, उन्हें क्या पता था कि यही नई गाड़ी उनका काल बनकर आएगी और उड़ाकर ले जाएगी।
( आरक्षक विभ्वेश कुमार शुक्ल )
कार के उड़ गए परखच्चे, बुरी तरह फंसी थीं बॉडी
राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। वहीं मां और बेटे अनुज की शव बुरी तरह से खून से लथपथ पड़े हुए थे। जिनको पहचान करना भी मुश्किल था। किसी तरह डेड बॉडी को पुलिस ने कार से बाहर निकालीं।