सार
महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज दोनों राज्यों में जगह जगह नामांकन दाखिले किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कई दिग्गज नामांकन कर रहे हैं लेकिन दोनों राज्यों में लोगों के आकर्षण का केंद्र 29 साल के आदित्य ठाकरे बने हुए हैं। वो परिवार के पहले सदस्य हैं जो इस बार वर्ली विधानसभा सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
मुंबई/चंडीगढ़. महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज दोनों राज्यों में जगह जगह नामांकन दाखिले किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कई दिग्गज नामांकन कर रहे हैं लेकिन दोनों राज्यों में लोगों के आकर्षण का केंद्र 29 साल के आदित्य ठाकरे बने हुए हैं। वो परिवार के पहले सदस्य हैं जो इस बार वर्ली विधानसभा सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
आदित्य के नामांकन में उनकी मां रश्मि ठाकरे, छोटे भाई तेजस भी शामिल हुए, साथ ही हजारों की तादाद में समर्थक आदित्य के जुलूस में नजर आए।
महाराष्ट्र के ये दिग्गज भी आज कर रहे हैं नामांकन
महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस के कई दिग्गज आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इनमें नवी मुंबई से बीजेपी के गणेश नाईक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे नामांकन दाखिल कर रही हैं। सांगली में तासगांव से राकांपा की सुमनताई पाटिल, कांग्रेस के अमित देशमुख (लातूर शहर) नामांकन कर रहे हैं।
नामांकन के लिए निकलने से पहले आदित्य ठाकरे ने दादा बाल ठाकरे को नमन किया। रोड शो मातोश्री से वर्ली के लिए निकला। रास्ते में जगह-जगह फूलों की बारिश हुई, ढोल ताशे पर लोग जमकर डांस कर रहे हैं। रोड शो से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फोन पर बातचीत कर शुभकामनाएं दी। रोड शो में शिवसेना के तमाम बड़े नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हैं।
नामांकन के वक्त भी ठाकरे परिवार के तमाम सदस्यों के मौजूद रहने की बात सामने आ रही है। बीजेपी और दूसरे सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे।