सार

कोविड-19 वैक्सीनेशन के टॉस्क फोर्स ने बीते दिनों गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगवाने की सिफारिश की थी। इसके बाद केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीनेशन की मंजूरी दे दी थी।

मुंबई। महाराष्ट्र में गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। बीएमसी ने गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है। मुंबई में प्रेगनेंट महिलाओं के टीकाकरण के लिए करीब 35 सेंटर्स बनाए गए हैं। 

टॉस्क फोर्स ने गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की मंजूरी दी थी

कोविड-19 वैक्सीनेशन के टॉस्क फोर्स ने बीते दिनों गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगवाने की सिफारिश की थी। इसके बाद केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीनेशन की मंजूरी दे दी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब राज्यों ने गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: 

पद्म पुरस्कारों के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन, पीएम मोदी की अपीलः समाज के असली हीरोज को मिले अवार्ड

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बोले- 70 के दशक में नसबंदी का विरोध नहीं होता तो जनसंख्या नियंत्रित रहती

पीएम मोदी की सख्ती के बाद सक्रिय हुआ गृह मंत्रालयः राज्यों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश