सार
चंद्रपुर-मूल मार्ग पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। 9 लोग जिंदा जल गए। उनके शव को पहचानने में भी पुलिस को परेशानी हो रही है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
चंद्रपुर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर (Chandrapur) जिले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के चंद्रपुर-मूल मार्ग पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में ड्राइवर और मजदूरों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में टैंकर और ट्रक के दो ड्राइवर, दो क्लीनर और पांच मजदूर शामिल हैं। इस हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिंदा जले लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस इस हादसे की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक चंद्रपुर से गढ़चिरौली की तरफ एक डीजल से भरा टैंकर जा रहा था। तभी चिचपल्ली के पास लकड़ियों से भरे ट्रक से उसकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों ट्रक आग का गोला बन गई। अंदर बैठे मजदूर और ड्राइवर को बाहर तक निकलने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। आग इतनी भयानक थी कि सड़क किनारे के पेड़ भी पूरी तरह जलकर राख हो गए। दमकल की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंची तब तक सबकुछ खत्म हो गया था।
शवों को पहचानना तक मुश्किल
इस हादसे में जो 9 लोग जिंदा जलें है, उनके शव इतनी बुरी तरह जले हैं कि पहचान करना भी मुश्किल हो गया है। पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस भीषण हादसे के बाद कई घंटों तक सड़क पर जाम लगा रहा। कई घंटों के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, तब सभी गाड़ियां आगे बढ़ सकीं। बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए चंद्रपुर से फायर बिग्रेड की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और उन्होंने कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान की बड़ी खबरः जैसलमेर के रामदेवरा में भीषण सड़क हादसा, धू-धूकर जलने लगी कार
इसे भी पढ़ें-खून से लाल हो गई राजस्थान की सड़क : भयानक एक्सीडेंट देख कांप गए लोग, कार के पार्ट-पार्ट अलग, पांच मौत