सार
शिवसेना नेता एवं किसान कार्यकर्ता किशोर तिवारी ने किसानों की आत्महत्या तथा कृषि संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए बुधवार को मानवाधिकार आयोग की तर्ज पर एक संस्था के गठन की मांग की
नागपुर: शिवसेना नेता एवं किसान कार्यकर्ता किशोर तिवारी ने किसानों की आत्महत्या तथा कृषि संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए बुधवार को मानवाधिकार आयोग की तर्ज पर एक संस्था के गठन की मांग की। तिवारी ने कहा कि उन्होंने न्यायिक शक्तियों से युक्त ‘महाराष्ट्र किसान अधिकार आयोग’ के गठन का प्रस्ताव शिवसेना अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजा है।
उन्होने कहा कि इससे किसान आत्महत्या के तीन दशक से चले आ रहे मुद्दे से निपटा जा सकेगा और एकीकृत कार्यक्रम को लागू करने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतीकात्मक फोटो)