सार
नागपुर में बुधवार को 1710 नए मामले सामने आए थे। नागपुर नगर निगम ने कहा था कि कोरोना के नए मामले महिलाओं और 20 से 40 आयु वर्ग के लोगों में आ रहे हैं।
नागपुर । महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। यह जानकारी नागपुर के पालक (प्रभारी) मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, यानि किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी, सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेंगी। बता दें कि नागपुर में बुधवार को 1710 नए मामले सामने आए थे।
जानिए ये बड़ी बातें
-नागपुर में पिछले दिन कोरोना के एक हजार 513 नए केस आए हैं।
-नागपुर में अबतक कोरोना के दो लाख 43 हजार 726 मामले सामने आ चुके हैं।
-नागपुर में चार हजार 877 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह मृतकों की कुल संख्या अब 52 हजार 610 हो गई
-महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22 लाख 52 हजार 57 हो गई।
-कल 54 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या अब 52 हजार 610 हो गई है।
आज आए सबसे ज्यादा मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के अनुसार, देश में बीते दिन 18 हजार 100 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 58 हजार 189 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि एक करोड़ 9 लाख 38 हजार 146 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 89 हजार 226 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं।