सार
पुलिस के मुताबिक, भिवंडी में निजामपुरा पुलिस थाना एरिया के नाडी नाका में एक मारुति ईको कार पकड़ी गई। इस कार के अंदर जिलेटिन की एक हजार छड़ें और कुछ डेटोनेटर रखे थे। यह जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में क्राइम ब्रांच ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक हजार जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर मिले हैं। यह तीनों अपराधी इस विस्फोटक सामग्री को भिवंडी में किसी को सप्लाई करने वाले थे। मंगलवार देर शाम पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कई अहम सुराग हाथ लगने की बात कही जा रही है।
जांच में पकड़ी गई कार
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से उन्हें इसकी सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोपहर तीन बजे निजामपुरा पुलिस थाना एरिया के नाडी नाका में एक मारुति ईको कार को रोका गया और उसमें से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इस कार के अंदर जिलेटिन की एक हजार छड़ें और कुछ डेटोनेटर रखे थे। यह जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
कौन हैं आरोपी
मौके से पकड़े गए तीनों लोगों की पहचान अल्पेश पाटिल, पंकज चह्वाण और समीर वेद्गा के रूप में हुई। लघर जिले के विक्रमगढ़ के निवासी हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने विस्फोटक चुराए थे और उसे कहीं बेचने की योजना थी। निजामपुरा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है।
अंबानी के घर के बाहर भी मिली थी जिलेटिन की छड़ें
बता दें कि पिछले साल 25 फरवरी को कारोबारी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर भी जिलेटिन की छड़ों से भरी एक कार मिली थी। जिस कार में जिलेटिन की छड़ें मिली थीं, वह कार एक कारोबारी मनसुख हिरेन की थी। मनसुख हिरेन का कुछ दिन बाद शव मिला था। जांच में खुलासा हुआ था कि हिरेन की हत्या महाराष्ट्र पुलिस के अफसर सचिन वाझे ने करवाई और एंटीलिया के बाहर जिलेटिन छोड़ने के पीछे भी वही था।
इसे भी पढ़ें-बिग बॉस 13 के हिंदुस्तानी भाऊ को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरकार के खिलाफ छात्रों को उकसाने लगा है आरोप
इसे भी पढ़ें-बीजेपी विधायक नितेश राणे को झटका, सिंधुदुर्ग कोर्ट ने चौथी बार खारिज की जमानत अर्जी, बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा