सार

राज्य सरकार ने वैकर को मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्य संयोजक के पद पर तैनात किया है और सावंत को संसदीय समन्वय समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है । गुरुवार को एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सरकार इस संबंध में एक अधिसूचना अथवा संशोधित सरकारी प्रस्ताव जारी करेगी, जिसके अनुसार दोनों नेताओं को इस पद के लिए कोई भत्ता एवं सुविधा नहीं मिलेगी ।

मुंबई. शिवसेना विधायक रवींद्र वैकर एवं पार्टी सांसद अरविंद सावंत की कैबिनेट रैंक के साथ महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के कारण किसी भी विवाद को टालने के मकसद से प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार एक अधिसूचना जारी कर सकती है जिसके तहत दोनों नेताओं को भत्ते एवं सुविधायें नहीं दी जायेगी ।

दोनों नेताओं को CMO में मुख्य संयोजक पद पर तैनात किया गया है

राज्य सरकार ने वैकर को मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्य संयोजक के पद पर तैनात किया है और सावंत को संसदीय समन्वय समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है । गुरुवार को एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सरकार इस संबंध में एक अधिसूचना अथवा संशोधित सरकारी प्रस्ताव जारी करेगी, जिसके अनुसार दोनों नेताओं को इस पद के लिए कोई भत्ता एवं सुविधा नहीं मिलेगी । ऐसा लाभ के पद के किसी भी आरोप से बचने के लिए किया गया है ।’’

वैकर जोगेश्वरी से विधायक हैं जबकि सावंत दक्षिण मुंबई से सांसद हैं ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)