सार

चीफ व्हीप सुनील प्रभु ने कहा कि अगर यह विधायक मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं तो डिप्टी स्पीकर को विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये लेटर बागी विधायकों को सोशल मीडिया और टैक्स्ट मैसेज के सहारे भेजा जा रहा है।

मुंबई. एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद अब महाराष्ट्र में सियासी संकट गहरा होता जा रहा है। उद्धव सरकार मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। इसी बीच शिवसेना अपने सभी बागियों विधायकों को एक लेटर जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये लेटर बागी विधायकों को सोशल मीडिया और टैक्स्ट मैसेज के सहारे भेजा जा रहा है। लेटर में कहा गया है कि विधायकों को 5 बजे मीटिंग में शामिल होना है। अगर ये विधायक मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं तो पार्टी के द्वारा इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

क्या कहा गया है लेटर में
बताया जा रहा है इस लेटर को शिवसेना के चीफ व्हीप सुनील प्रभु के द्वारा जारी किया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि अगर शाम 5 बजे तक बागी विधायक मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं तो उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे आज राज्यपाल को अपने साथ 40 विधायकों के होने का लेटर सौंप सकते हैं। 

डिप्टी स्पीकर रद्द कर सकते हैं सदस्यता
चीफ व्हीप सुनील प्रभु ने कहा कि अगर यह विधायक मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं तो डिप्टी स्पीकर को विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे की बैठक में करीब 8 मंत्री शामिल नहीं थे। 

उद्धव कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यरी भी कोरना पॉजिटिव हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

असम पहुंचे बागी विधायक
महाराष्ट्र के बागी विधायक बुधवार सुबह सूरत से असम में शिफ्ट हो गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ संजय राउत के ट्वीट के बाद महाराष्ट्र की सियात तेज हो गई है। हालांकि उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की भी अटकलें हैं लेकिन फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें-  क्यों नाराज हुए उद्धव के करीबी एकनाथ शिंदे, माने जाते हैं ठाकरे परिवार के बाद सबसे ताकतवर 'शिवसैनिक' 

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के ट्वीट से सियासी चर्चाएं हुए तेज, जानें बाद में क्यों करना पड़ा डिलीट