सार
आर्वी पुलिस ने बताया कि अवशेष एक पुराने गोबर गैस के गड्ढे में मिले हैं जहां पर अस्पताल की वेस्टेज दवा और सामग्री नष्ट की जाती है। महिला डॉक्टर रेखा नीरज कदम न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने इस मामले में 9 जनवरी को नाबालिग रेप पीड़िता के अवैध गर्भपात का मामला दर्ज किया था।
वर्धा : महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा (wardha) में अवैध गर्भपात के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कैंपस में बने एक पुराने बायोगैस प्लांट में 11 खोपड़ियां और 54 भ्रूण की हड्डियां बरामद हुई है। पुलिस ने गुरुवार को हॉस्पिटल में रेड किया और इसके डायरेक्टर और एक अन्य कर्मचारी को अरेस्ट किया है। इस मामले में वर्धा के एसपी प्रशांत होलकर ने कहा है कि वर्धा में अवैध गर्भपात मामले की गहराई से जांच कराई जाएगी और जरूरी हुआ तो DNA टेस्ट भी कराया जाएगा।
कैसे हुआ खुलासा
सब इंस्पेक्टर ज्योत्सना गिरी ने बताया कि इस मामले का खुलासा 13 साल की लड़की के अवैध गर्भपात की जांच के दौरान हुआ। जो पास के रहने वाले एक 17 साल के लड़के के साथ कथित संबंध के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी। दोनों आरोपियों ने पीड़िता से 30 हजार रुपए भी लिए थे। महिला जांच अधिकारियों की टीम की सहायक पुलिस निरीक्षक वंदना सोनूने ने बताया कि अरवी पुलिस को 4 जनवरी की इस मामले में एक गुमनाम सूचना मिली थी। इस टीम ने अपने सूत्रों से जानकारी के आधार पर छानबीन की और जब नाबालिग लड़की का पता लगा तो उसके परिवार वालों से इस बारे में पूछताछ की गई। जिन्हें लड़के के परिवार द्वारा चुप रहने की धमकी दी गई थी।
अस्पताल में दबिश
पुलिस टीम ने किसी तरह पीड़िता के माता-पिता को समझाकर 9 जनवरी को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कदम अस्पताल में छापा मारा। जब पुलिस की टीम अस्पताल के कैंपस में दबिश देने पहुंची तो वहां से कई दागदार कपड़े, बैग, खुदाई के लिए इस्तेमाल किए गए कुछ फावड़े और वहां फेंके गए अन्य मेडिकल सामान मिले। जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि अवैध गर्भपात, प्रतिबंधित लिंग-निर्धारण परीक्षण और यहां तक कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कथित रूप से अस्पष्ट गतिविधियों की गुपचुप जानकारी सभी को थी लेकिन कोई इसकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
अब तक चार गिरफ्तारी
पुलिस का मानना है कि यह बेहद ही गंभीर मामला है। इसमें कई और सुराग हाथ लग सकते हैं। पुलिस ने इस मामले में अभी तक चार गिरफ्तारियां की हैं। जिनमें अस्पताल के डायरेक्टर और एक अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इनके साथ ही लडकी के परिजनों को धमकी देने वाले लड़के के माता-पिता को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन चारों आरोपियों को इस हफ्ते दो दिनों के लिए पुलिस ने रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की गई है। पुलिस का कहना है कि अभी कई और खुलासे होंगे। जिसके आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-मुंबई में कास्टिंग काउच का शिकार हुई बंगाली एक्ट्रेस, डायरेक्टर बोला - कॉम्प्रोमाइज नहीं करोगी तो..
इसे भी पढ़ें-जॉब की तलाश में आई नेपाल की नाबालिग लड़की से ऑटो रिक्शा चालक ने रेप किया, दो युवकों ने छेड़छाड़ भी की