सार
कंगना रनोट के बंगले को तोड़े जाने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की कड़ी फटकार खा चुके BMC के मामले में एक नया विवाद सामने आया है। मेयर ने इस मामले में कंगना को अपशब्द कह दिए। उन्होंने कंगना को दो टके के लोग कह दिया।
मुंबई. कंगना रनोट के बंगले को तोड़े जाने के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की खूब किरकिरी हुई है। इस मामले में शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी उसे कड़ी फटकार लगाई। इसका गुस्सा मेयर किशोरी पेडनेकर ने कंगना को अपशब्द कहकर निकाला। मेयर ने कहा कि सब चकित हैं कि हिमाचल में रहने वाली एक एक्ट्रेस हमारे मुंबई को POK (पाक अधिकृत कश्मीर जैसा) कहती है। ऐसे दो टके के लोग अदालत को राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं। यह गलत है। पेडनेकर का तर्क है कि कंगना के बंगले को तोड़ने की कार्रवाई नियमानुसार की गई। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद बीएमसी BMC की कानूनी टीम के साथ बैठक की जाएगी।
मेयर को कंगना का जवाब
कंगना ने मेयर के बयान पर कहा कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की तरफ से केस, गालियां, बेइज्जती और खूब बदनामी झेली है। उन्हें बॉलीवुड माफिया, आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग भले लगने लगे हैं। कंगना ने कहा कि पता नहीं उनमें ऐसा क्या है, जो लोग परेशान हैं।
उधर, हाईकोर्ट के फैसले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि यह बीएमसी का मसला है। इसका सरकार से कोई सरोकार नहीं।