सार

आसपास के लोगों ने वीरेंद्र अमृतलाल को नजदीकी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अब मुंबई पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। 

मुंबई (Maharashtra() ।  20 रुपए की इडली को लेकर हुए विवाद में दुकानदार की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद ग्राहक फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। खबर है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया, मगर उसे सुराग नहीं लगा है। यह घटना मुंबई के मीरा रोड की है।

यह है पूरा मामला
वीरेंद्र अमृतलाल यादव इडली बेचने का काम करता था। वो शुक्रवार को ग्राहकों को इडली परोस रहा था। इसी दौरान एक ग्राहक से 20 रुपए की इडली के दाम को लेकर उसका कहासुनी हो गई। बताते हैं कि दोनों में बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। आरोप है कि दो ग्राहकों ने इडली विक्रेता वीरेंद्र अमृतलाल यादव को धक्का दे दिया, जिससे वो जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर में चोट लग गई। वहीं, ग्राहक इसके बाद भाग खड़े हुए।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
आसपास के लोगों ने वीरेंद्र अमृतलाल को नजदीकी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अब मुंबई पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।