सार

मंगेशकर परिवार की तरफ से पीएम मोदी का आभार जताया गया है। परिवार की तरफ से कहा गया कि यह घोषणा करते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि पहला पुरस्कार किसी और को नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री को मिलने जा रहा है। वह हमारे सबसे माननीय नेता हैं। उन्होंने भारत को वैश्विक नेतृत्व के शीर्ष पर खड़ा किया है।

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आज पहले लता दीनानाथ मंगेश्कर पुरस्कार (Lata Deenanath Mangeshkar Award) से सम्मानित किया जाएगा। स्वर-कोकिला और भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की स्मृति में यह अवॉर्ड दिया जा रहा है। पीएम रविवार शाम पांच बजे मुंबई (Mumbai) में आयोजित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने जाएंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से इसकी जानकारी दी गई। खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लता दीदी से जुड़े इस सम्मान से मैं आभारी और विनम्र हूं। उन्होंने हमेशा एक मजबूत और समृद्ध भारत का सपना देखा और राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया।

हर साल दिया जाएगा अवॉर्ड
11 अप्रैल को इस अवॉर्ड की घोषणा की गई थी। तब मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से पीएम मोदी के नाम पहले अवॉर्ड की घोषणा की गई। ट्रस्ट की तरफ से कहा गया कि यह पुरस्कार हर साल उस व्यक्ति को दिया जाएगा। जिसने हमारे देश उसके लोगों और हमारे समाज के लिए पथप्रदर्शक, शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया है। वहीं मंगेशकर परिवार ने पीएम मोदी की तारीफ की है और उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ लीडर बताया है।

लता दीदी को बड़ी बहन मानते थे पीएम
बता दें कि लता दीदी की निधन इस साल की शुरुआत में मुंबई में 92 साल की उम्र में हो गया था। पीएम मोदी ने महान गायिका लता मंगेशकर को मुंबई पहुंचकर श्रद्धांजलि दी थी। पीएम मोदी महान गायक लता मंगेशकर को अपनी बड़ी बहन मानते थे। कई बार वे दीदी से मुलाकात करने जाया करते थे। 

इस बार पांच पुरस्कार
पीएम मोदी के अलावा चार और कटेगरी में यह पुरस्कार दिया जाएगा। एक्ट्रेस आशा पारेख और एक्टर जैकी श्रॉफ को सिनेमा में उनके योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (स्पेशल ऑनर) दिया जाएगा। राहुल देशपांडे को इंडियन म्यूजिक के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार मिलेगा, जबकि बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड संजय छाया नाम के नाटक को दिया जाएगा। वहीं मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (आनंदमयी पुरस्कार) मुंबई डब्बावाला को दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी को पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, आशा पारीख व जैकी श्राफ को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड

इसे भी पढ़ें-Lata mangeshkar को PM मोदी से था खास लगाव, दोबारा पीएम बनने पर उनकी मां को लिखा था पत्र,कही थी ये बड़ी बात