सार
महाराष्ट्र में सोना चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। एक महिला के दस तोले सोने के गहने घर से बैंक तक आने में चोरी हो जाते हैं। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो हर कोई दंग रह गया कि ऐसा भी होता है क्या...
मुंबई। महाराष्ट्र में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। एक महिला का रहस्यमय ढंग से दस तोला सोना चोरी हो गया। महिला की शिकायत पर जब पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की तो दंग रह गए। दरअसल, महिला का दस तोला सोना किसी मनुष्य ने नहीं बल्कि चूहों ने चोरी की थी। सोने से भरा थैला चूहे लेकर गटर में भाग गए थे। सीसीटीवी फुटेज में महिला के गहना चोरों का खुलासा हो सका। घटना मुंबइ के गोकुलधाम कॉलोनी की है।
खाने के पैकेट के रूप में दे दिया गहनों का पैकेट
दरअसल, मुंबई के दिंडोशी क्षेत्र के पास गोकुलधाम कॉलोनी है। यहां की रहने वाली सुंदरी प्लानिबेल अपनी बेटी की शादी का कर्ज चुकाने के लिए गहने बैंक में गिरवी रखने जा रही थी। रास्ते में महिला को कुछ भूखे बच्चे दिखे। उसने अपने पर्स में से खाने का पैकेट निकालकर बच्चों को दे दिया।
बैंक पहुंची तो रह गई अवाक
महिला जब बैंक पहुंची तो गहने निकालने के लिए पर्स में हाथ डाला तो उसके चेहरे के रंग उड़ गए। क्योंकि बच्चों को जो खाने के पैकेट उसने देकर आए थे, वह असलियत में खाने के पैकेट नहीं बल्कि गहनों के पैकेट थे। खाने का पैकेट समझ वह बच्चों को दस तोला सोना देकर चली आई थी। महिला वापस उसी जगह पहुंची जहां बच्चों को खाना दिया था, लेकिन बच्चे वहां से जा चुके थे। फिर सुंदरी थाने पहुंची और पुलिस को पूरा मामला बताया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए।
बच्चों ने पैकेट कचरा समझकर फेंक दिया
पुलिस ने सीसीटीवी देखा तो पता लगा कि सुंदरी ने बच्चों को जो थैला दिया था, उसे बच्चों ने कचरा समझकर डस्टबिन में फेक दिया। फिर डस्टबिन से कुछ चूहे खाने की तलाश में आए और गहनों का थैला लेकर गटर में चले गए। पुलिस ने टीम को गटर में उतारा और वहां से गहनों का थैला बरामद किया। पुलिस ने सुंदरी को गहनों का थैला लौटा दिया है।
यह भी पढ़ें:
कौन बन सकता है देश का अग्निवीर, जानें कितने महीने की होगी ट्रेनिंग और कितना मिलेगा इंश्योरेंस कवर