सार

हनुमान चाली विवाद में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने केस दर्ज कराया था, जिसपर उन्हें अरेस्ट किया गया है।

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में इन दिनों हनुमान चालीसा विवाद पर खूब सियासी जंग छिड़ी हुई है। हर तरफ से बयानों के तीर छोड़े जा रहे हैं। इस बीच अमरावती सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) की आठ साल की बेटी आरोही राणा की मासूमियत सभी का दिल छू रही है। जेल में बंद अपनी मम्मी-पापा के लिए आरोही ने घर पर ही हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा और भगवान से प्रार्थना करते हुए बोली, मेरी मम्मी-पापा को जल्द रिहा कर दो भगवान। आरोही ने बताया कि मम्मी-पापा को जल्द ही छोड़ दिया जाए इसलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं।

घर पर पूजा पाठ
अमरावती सांसद के घर पूजा का आयोजन किया गया। पूजा से पहले राणा दंपति की बेटी आरोही ने घर के अंदर और बाहर जय श्री राम की रंगोली बनाई। नवनीत और रवि राणा की रिहाई के लिए रखी गई इस पूजा के बाद आरोही ने कहा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी मम्मी और मेरे पापा को जल्द से जल्दी रिहा कर दिया जाए। नवनीत राणा और रवि राणा का एक बेटा और एक बेटी है। इस पूजा में विधायक रवि राणा के माता-पिता और उनकी बेटी शामिल हुईं। इस पूजा के बाद अंबादेवी मंदिर में महापूजा का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को जमानत याचिका पर सुनवाई
बता दें कि नवनीत राणा और रवि राणा इस वक्त जेल में हैं। शुक्रवार यानी कल उनकी जमानत याचिका पर मुंबई की सेशंस कोर्ट में सुनवाई होनी है। राणा दंपती के खिलाफ शांति भंग करने, दो समुदायों में वैमनस्य फैलाने और राष्ट्रद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं। भड़काऊ बयान देने के आरोप में उनके खिलाफ खार थाने में धारा 153 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी में बाद में राजद्रोह का केस जोड़कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

क्यों जेल में बंद हैं सांसद-विधायक
दरअसल, राज्य में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच राणा दंपति ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके बाद उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में शिवसैनिक पहुंच गए और दिनभर हंगामा किया। उनका आरोप था कि इस दंपति ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। जिसके बाद शनिवार की शाम को पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें-नवनीत राणा की जेल से आई एक और दर्दभरी चिट्ठी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा-ये नेता पर्सनली ट्रॉर्चर कर रहे

इसे भी पढ़ें-कौन है यूसुफ लकड़ावाला जिससे पैसे लेने का सांसद नवनीत राणा पर लगा आरोप, जानिए क्या है अंडरवर्ल्ड कनेक्शन