सार

शहर की मशहूर माहिम दरगाह के आसपास से पुलिस ने पिछले आठ महीनों में लगभग 1,140 भिखारियों को हटाया है।


मुम्बई. शहर की मशहूर माहिम दरगाह के आसपास से पुलिस ने पिछले आठ महीनों में लगभग 1,140 भिखारियों को हटाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 665 मामले दर्ज कराए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अजिनाथ सतपुते ने बताया कि स्थानीय लोगों के उपद्रवियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद यह अभियान चलाया गया था।

उन्होंने बताया कि इनमें में कुछ नशा करते थे, घरों में चोरी करते थे और झपटमारी की वारदातों में भी शामिल थे। सतपुते ने कहा, एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज कराए गए 665 मामलों के आधार पर हमने पिछले आठ महीनों में यहां से 1,140 भिखारियों को हटाया है। हमने पाया कि इन भिखारियों की वजह से लोगों को दरगाह के मुख्य द्वार तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी। इसके अलावा उनके अपराधों में शामिल होने की शिकायतें भी मिली थीं।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)