सार
पंकजा पर टिप्पणी के मामले में धनजंय मुंडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज। दोनों चचेरे भाई-बहन परली से चुनाव मैदान में हैं। धनंजय राकांपा से तो पंकजा भाजपा की उम्मीदवार हैं। पंकजा मुंडे परली से मौजूदा भाजपा विधायक और पार्टी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं।
बीड: महाराष्ट्र की मंत्री और अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे पर एक चुनाव रैली में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राकांपा नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ प्राथमिक याचिक दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि मंत्री के खिलाफ राकांपा नेता की टिप्पणियों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद बीड जिले के परली से ताल्लुक रखने वाले एक भाजपा नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
राकांपा नेता का बचाव- वीडियो के साथ की गई है छेड़खानी
राकांपा नेता ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ , उससे छेड़छाड़ की गई है और वह फर्जी है। उनका आरोप है कि उनकी टिप्पणियों को ‘‘तोड़ा-मरोड़ा’’ गया है। दोनों चचेरे भाई-बहन परली से चुनाव मैदान में हैं। धनंजय राकांपा से तो पंकजा भाजपा की उम्मीदवार हैं। पंकजा मुंडे परली से मौजूदा भाजपा विधायक और पार्टी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। जानकारी के मुताबिक, परली भाजपा अध्यक्ष जुगल किशोर लोहिया की शिकायत पर धनंजय मुंडे के खिलाफ धारा 500 (मानहानि), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए शब्द, हावभाव का इस्तेमाल) और 294 (सार्वजनिक स्थल पर अश्लील कृत्य) के तहत प्राथमिक याचिका दर्ज की गई।’’
लोहिया ने आरोप लगाया कि धनंजय ने पंकजा के खिलाफ 17 अक्टूबर को केज तहसील के विडा गांव में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान अश्लील टिप्पणयां की थीं। भाजपा ने इस बारे में निर्वाचन आयोग और महिला आयोग से भी शिकायत की है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)