सार
जरा-सी लापरवाही जिंदगी पर कैसे भारी पड़ जाती है, यह सीसीटीवी फुटेज यही दिखाता है। घटना कल्याण रेलवे स्टेशन की है। पीठ पर सामान लादकर चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक युवक की जान पर बन आई। वो जैसे ही ट्रेन में चढ़ने को हुआ, उसका बैलेंस बिगड़ गया। वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप में गिरने ही वाला था कि चमत्कार हुआ।
मुंबई. जरा-सी चूक कभी-कभार मौत के करीब पहुंचा देती है। यह घटना भी यही दिखाती है। यह सीसीटीवी फुटेज ठाणे के कल्याण रेलवे स्टेशन का है। यहां चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक शख्स की जान पर बन आई। वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप में गिर पड़ा। गनीमत रही कि इससे पहले की उसका हाथ ट्रेन के गेट के हैंडल से छूटता, वहां मौजूद एक सब इंस्पेक्टर और टिकट चेकिंग स्टाफ ने उसे पकड़कर प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया।
यह है पूरा मामला..
घटन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई। अर्जुन नामक यह युवक बुधवार शाम करीब 5.30 बजे कहीं जाने के लिए ट्रेन में चढ़ रहा था। जैसे ही वो ट्रेन से फिसला सब इंस्पेक्टर कविता साहू और अन्य ने उसे पकड़ लिया। कविता की ड्यूटी प्लेटफार्म नंबर 4 पर थी।