सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र के नागपुर में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने ढोल बजाया। पीएम ने नागपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पारंपरिक तरीके से पीएम का स्वागत करने के लिए ढोल वालों को बुलाया गया था। नरेंद्र मोदी को अपने बीच पाकर ढोल बजाने वाले पूरे उत्साह के साथ ढोल बजा रहे थे। नरेंद्र मोदी को यह अंदाज पसंद आया।
प्रधानमंत्री एक ढोलवाले के पास गए और खुद ढोल बजाया। उन्होंने दूसरे ढोल वालों के साथ ताल से ताल मिलाते हुए ढोल बजाया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से 12 सेकंड का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसमें पीएम को ढोल बजाते देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, खुद टिकट खरीद कर रहे मेट्रो ट्रेन की सवारी
कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
नागपुर में प्रधानमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। पीएम ने नागपुर मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन और दूसरे फेज का शिलान्यास किया। मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री खुद टिकट विंडो पर गए और अपने लिए टिकट खरीदा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मेट्रो की सवारी की। मेट्रो की सवारी के दौरान प्रधानमंत्री ने दूसरे यात्रियों से बात की। कुछ छात्रों ने प्रधानमंत्री के साथ मेट्रो की सवारी की। इस दौरान पीएम ने उनसे भी बातचीत की।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: शिमला के रिज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे सुखविंदर सिंह, राहुल और प्रियंका गांधी रहेंगे मौजूद