सार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान एक बुजुर्ग ने एक अनूठी मिसाल पेश की। इस दौरान पुणे के एक हॉस्पिटल में भर्ती 102 वर्षीय हाजी इब्राहिम एंबुलेंस मैं बैठकर वोट डालने पहुंचे।

पुणे. सोमवार को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। जहां शाम 6 बजे तक 55 प्रतिशत वोटिंग हुई। जहां आम आदमी, नेता और कई बॉलीवुड स्टार्स ने लाइन में लगकर मतदान किया। लेकिन लोकतंत्र के इस पर्व में एक बुजुर्ग ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। इस दौरान पुणे के एक हॉस्पिटल में भर्ती 102 वर्षीय हाजी इब्राहिम एंबुलेंस मैं बैठकर वोट डालने पहुंचे।

डॉक्टरों ने कहा-उन्होंने वोट डालने की जिद की थी
अस्पताल प्रशासन ने कहा- हाजी ने वोट डालने की जिद की थी। इसलिए हमने उनको इस पर्व में भाग लेने के लिए उनको  एंबुलेंस के जरिए मतदान केंद्र तक ले जाया गया। जहां उनको व्हील चेयर पर बैठाकर बूंथ के अंदर लेकर गए। जहां उन्होंने अपना वोटा डाला। 

आजादी के बाद से हर चुनाव में वोट डाल रहे हैं हाजी
हाजी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह जब देश आजाद हुआ था, तभी से में हर चुनाव में वोट डाल रहा हूं। पूरा साल कहीं रहूं,लेकिन वोटिंग के दौरान अपने क्षेत्र में मतदान करने के लिए जरुर आता हूं। डॉक्टरों के मुताबिक, हाजी इब्राहिम का इस अस्पताल में करीब एक सप्ताह से इलाज चल रहा है।