सार

बंबई उच्च न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति सत्यरंजन धर्माधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने शुक्रवार को अदालत में एक अधिवक्ता को इस बाबत जानकारी दी। हालांकि उन्होंने इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया है।

मुंबई. बंबई उच्च न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति सत्यरंजन धर्माधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने शुक्रवार को अदालत में एक अधिवक्ता को इस बाबत जानकारी दी। हालांकि उन्होंने इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया है।

एक याचिका पर सुनवाई के दौरान उन्होंने इस्तीफे की बात कही

जब अधिवक्ता मैथ्यु नेदमपारा ने एक याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत से अगले हफ्ते की तारीख मांगी तब न्यायाधीश ने इस्तीफा देने संबंधी घोषणा की। न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने अदालत में बताया, ‘‘मैंने इस्तीफा दे दिया है, आज यहां मेरा अंतिम दिन है।’’

मुख्य न्यायाधीस बनने के क्रम में थे धर्माधिकारी

अधिवक्ता नेदमपारा ने बाद में कहा, ‘‘जब न्यायाधीश ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है तो शुरुआत में तो मुझे लगा कि ऐसा उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा है। वह एक वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और इस्तीफा देने की उनकी बात सुनकर धक्का सा लगा।’’ न्यायमूर्ति धर्माधिकारी 14 नवंबर 2003 को बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने थे। वह मुख्य न्यायाधीश बनने के क्रम में थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)