सार

यह किसी फिल्म का दृश्य नहीं है। हैरान करने वाली यह स्ट्रीट फाइट पुणे के डेक्कन इलाके में देखने को मिली। सोमवार दोपहर दो अलग-अलग कॉलेजों कल लड़कियों के गुटों का आमना-सामना हो गया। पहले से ही एक-दूसरे से खुन्नस खाए बैठीं लड़कियों का जब एक-दूसरे से सामना हुआ, तो गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। बीच सड़क दोनों ने एक-दूसरे को लात-घूंसों से खूब पीटा।

पुणे, महाराष्ट्र. बीच सड़क पर लड़कियों के दो गुटों के बीच चल रही यह फाइटिंग किसी फिल्म के सीन का हिस्सा नहीं है। बल्कि यह एक-दूसरे को नीचा दिखाने की दबंगई है। यह दृश्य सोमवार दोपहर को शहर के डेक्कन इलाके में स्थित ब्रिज के पास देखा गया। जैसे ही दो गुटों का आमना-सामना हुआ, वे एक-दूसरे से भिड़ गए। लड़कियों ने एक-दूसरे को लात-घूंसों से पीटा। राहगीरों की हिम्मत नहीं हुई कि लड़कियों को एक-दूसरे से अलग करा सकें। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दिया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी लड़कियों को खूब फटकार लगाई। बाद में उन्हें वहां से भगा दिया।

बताते हैं कि एक ग्रुप एसपी कॉलेज का था, जबकि दूसरा मराठवाड़ मित्र मंडल कॉलेज का। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था, यह पता नहीं चला पाया है। किसी ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

लड़कियों को लड़ते देखकर वहां से गुजर रहे लोग ठिठककर रुक गए। हालांकि कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था कि लड़ाई रुकवाई जा सके।