सार
महाराष्ट्र के ठाणे का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कारोबारी के साथ जो हुआ उसने तो उसके होश ही उड़ा दिए। वह घबराते हुए पुलिस थाने पहुंचा और वारदात की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उसकी सूचना पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ठाणे (Thane). देश में क्राइम रेट लगातार बढ़ता जा रहा है। लूट, चोरी डकैती जैसी वारदात आए दिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही साथ आनलाइन लूट की भी कई घटनाए सामने आने लगी है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आई है। जहां एक कारोबारी से करीब 1 करोड़ की आनलाइन ठगी की गई। इसके लिए आरोपियों ने पीड़ित का फोन हैक कर वारदात को अंजाम दिया। मामले की जांच वागले एस्टेट पुलिस कर रही है।
फोन हुआ हैक, निकल गए 1 करोड़ रुपए
वागले एस्टेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करते हुए पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसने अपना फोन सुधारने के लिए दिया था। इसके बाद 6 से 7 तारीख के बीच की रात उनके फोन पर मैसेज आया कि उसके खाते से पैसे का लेन देन हुआ। पहले तो उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन बाद में पता चला कि उनका फोन हैक कर करीब 99 लाख 50 हजार रुपए इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हुए पैसे किसी और अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए है। इसकी जानकारी लगते ही हैरान परेशान कारोबारी बुधवार के दिन पुलिस थाने पहुंच कर अपने साथ हुई ऑनलाइन लूट की जानकारी दी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का केस दर्ज किया।
इस तरह से जाने आपका मोबाइल हो गया है हैक
1- अगर आपका सिस्टम लगातार अपने-आप बंद हो रहा है या फिर री-स्टार्ट हो रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका सिस्टम साइबर हैकर द्वारा हैक कर लिया गया है।
2- दूसरा सबसे बड़ा तरीका है कि आपके फोन के हैक होने के बाद आपके पास ट्रांजेक्शन के मैसेज मिलने लगते हैं। जो सामान आपने खरीदा भी नहीं उसके पेमेंट के भी मैसेज आने लगते है। क्योंकि आजकल सारी जानकारी फोन में ही स्टोर रहती है।
3- आपका मोबाइल हैक करने से पहले हैकर्स कई बार फोन में मौजूद एंटी वायरस और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को बंद कर देते हैं। अगर आपको जरा भी संदेह होता है कि आपका एंटी वायरस काम नहीं कर रहा है तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है क्योंकि आपका मोबाइल हैक हो चुका है।
वहीं व्यापारी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी के बार में जानकारी देते हुए वागले एस्टेट पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद आईपीसी के साथ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े- पहली बार लग्जरी कारों का फुल प्रूफ सिक्योरिटी सिस्टम पुलिस के सामने किया क्रैक, लाइव डेमो देख IG तक हैरान