मुंबई में एक टीवी एक्ट्रेस के संग ऑटोवाले द्वारा छेड़छाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक्ट्रेस घबराकर ऑटो से कूद गई। इससे उसके जबड़े में फ्रैक्चर हो गया।
मुंबई. शॉपिंग के लिए घर से निकली एक टीवी एक्ट्रेस के साथ ऑटोवाले द्वारा छेड़छाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऑटोवाले की अश्लील हरकतों से डरकर एक्ट्रेस ने चलते ऑटो से छलांग मार दी। इससे उसके जबड़े में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने 50 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालके आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता अंधेरी वेस्ट के आनंदनगर में रहती है। वो पिछले दिनों रात 9 बजे लोखंडवाला मार्केट में शॉपिंग के लिए गई थी। वहां से उसने घर आने के लिए ऑटो पकड़ा। रास्ते में ऑटोवाला उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी ऑटोवाले की पहचान 33 वर्षीय दयाशंकर यादव के रूप में हुई है। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने करीब 50 CCTV फुटेज खंगाले। इसके बाद आरोपी को गोरेगांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 367 (अपहरण), 354 (क) (यौन उत्पीड़न), 509 (एक महिला के साथ अपमानजनक व्यवहार), और 338 (गंभीर चोट के कारण) के तहत FIR दर्ज की है।

