सार
दिल्ली के द्वारका में बाथरूम के गीजर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक होने से एक 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।
नई दिल्ली : क्या आप भी नहाने के लिए गीजर (geyser) में गर्म पानी करते हैं? अगर हां, तो आप सावधान हो जाइए। दरअसल, दिल्ली के द्वारका (Delhi, dwarka) में इसी गीजर की वजह से एक 13 साल की लड़की की जान चली गई। जी हां, बाथरूम में एक गीजर से रिसने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस (carbon monoxide) के कारण एक लड़की की मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया कि नजफगढ़ में एक महीने पहले इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से खरीदे गए गीजर की एक साल की वारंटी थी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, द्वारका पुलिस ने बताया कि लड़की 31 जनवरी को नहाने गई थी और जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। लड़की बाथरूम में बेहोश पाई गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत गीजर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव के कारण हुई है।
लड़की के पिता नीरज अहलावत ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी, जो सातवीं कक्षा की छात्रा है, ऑनलाइन क्लास खत्म करने के बाद नहाने चली गई। “वह दोपहर करीब 2.30 बजे नहाने गई थी। चूंकि वह एक घंटे के बाद भी बाहर नहीं आई थी, इसलिए हमने दरवाजा तोड़ा। वह बेहोश पड़ी मिली, और हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।” बता दें कि लड़की के पिता स्टील का कारोबार करते हैं और उनके दो बच्चे हैं।
गीजर चलाते समय ध्यान रखें ये बातें
- ठंड के दिनों में गीजर का यूज करने से पहले साल में एक बार इसकी सर्विसिंग जरूर करवा लें। इससे आप किसी भी लीक की स्थिति से बच सकते हैं।
- गीजर के टैंक के भीतर एनोड रॉड जरूर चेक कर लें। एनोड रॉड को हर तीन साल के अंतराल में बदल लेना चाहिए।
- गीजर का स्विच ज्यादा देर तक ऑन न रखें। नहाने जाने से पांच मिनट पहले ही गीजर चलाएं और नहाने के बाद इसे तुरंत बंद कर दें।
- गीजर का कनेक्शन एमसीबी (मिनिएचर सर्किट ब्रेकर) से हो, जिससे कि वोल्टेज घटने-बढ़ने पर वह ऑटोमैटिक बंद हो जाए। ऐसे में गीजर से शॉर्ट सर्किट भी आशंका भी कम हो जाती है।
- गीजर बाथरूम में है तो ताजी हवा के लिए एग्जॉस्ट लगाएं। गैस लीकेज हो तो गीजर ऑन न करें, वर्ना हादसा हो सकता है। गैस लीक होने की सूरत में खिड़कियां और दरवाजे खोल दें।
ये भी पढ़ें- दिल्ली शाहदरा गैंग रेप केस: DCW ने दिल्ली पुलिस के DCP को 4 फरवरी को आयोग के सामने किया तलब