Crime News: बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 13 वर्षीय निश्चय ए नाम के बच्चे का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Crime News: बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां फिरौती के लिए 13 साल स्कूली छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने गुरुवार को बच्चे का अधजला शव कग्गलीपुरा रोड के पास एक सुनसान इलाके से बरामद किया है। मृतक छात्र की पहचान निश्चय ए के रूप में हुई है, जो क्राइस्ट स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ता था। वह बुधवार शाम 5 बजे ट्यूशन के लिए अपने घर से निकला था, लेकिन इसके बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गया।

ट्यूशन से वापस नहीं लौटा था बच्चा

निश्चय के पिता जेसी अचित, जो एक निजी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जब बच्चा रात 7:30 बजे तक घर नहीं लौटा। ट्यूशन शिक्षक ने बताया था कि निश्चय क्लास पूरी कर समय से निकल गया था।

यह भी पढ़ें: Telangan: 40 साल के आदमी ने 13 साल की बच्ची से की शादी, 8वीं की छात्रा है वो

5 लाख रुपये की फिरौती की मांग

बच्चे की तलाश के दौरान उसके माता-पिता को अरेकेरे फैमिली पार्क के पास उसकी साइकिल मिली। इसी बीच उन्हें एक नंबर से फोन आया, जिसमें 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। इसके बाद हुलिमावु पुलिस स्टेशन में अपहरण और फिरौती का मामला दर्ज किया गया।

अगले दिन मिला बच्चे का शव

पुलिस ने मोबाइल कॉल ट्रेस करके जांच शुरू की। गुरुवार को तलाशी के दौरान कग्गलीपुरा रोड के पास एक सुनसान इलाके में निश्चय का जला हुआ शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।