सार
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) के खतरे को रोकने केंद्र सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। देश में अब तक 131.99 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, रिकवरी रेट 98.36% हो गई है। नए केस भी 8000 के नीचे आ रहे हैं।
नई दिल्ली.कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हैं। देश में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। देश में अब तक 131.99 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 76,36,569 खुराकें लगाने के साथ आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 131.99 करोड़ (1,31,99,92,482) के पार पहुंच गया। इसे 1,37,65,868 सत्रों के जरिये पूरा किया गया। पिछले 24 घंटों में 9,265 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,41,14,331 है।
(यह तस्वीर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने अपने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-लक्ष्य विशाल, प्रयास बेमिसाल #HarGharDastak अभियान के तहत फ़ूड कॉर्पोरेशन गोदाम के कामगारों को वैक्सीन लगाई गई।)
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत की रिकवरी दर इस समय 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने उच्चतम स्तर पर है। पिछले 44 दिनों से 15 हजार से कम दैनिक मामले आने का रुझान लगातार बना हुआ है। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है। पिछले 24 घंटों में कुल 7,992 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
एक्टिव केस और टेस्टिंग
इस समय सक्रिय केसलोड यानी एक्टिव केस 93,277 हैं, जो 559 दिनों में न्यूनतम हैं। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.27 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं। देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,50,672 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 65.46 करोड़ से अधिक (65,46,27,300) जांचें की गईं हैं।
एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.71 प्रतिशत है, जो पिछले 27 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 0.64 प्रतिशत दर्ज की गई है। वह भी पिछले 68 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 103 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
राज्यों के पास अभी भी 18.28 करोड़ डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 140 करोड़ से अधिक (1,40,07,00,230) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 18.28 करोड़ से अधिक (18,28,89,386) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है।
यह भी पढ़ें
Corona Vaccination: ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 131.18 Cr के पार
Covid 19 : ऑस्ट्रेलिया में 10 जनवरी से शुरू होगा 2-11 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, 90% वयस्कों को लग चुका टीका
corona virus: ओमिक्रोन ला सकता है तीसरी लहर, लेकिन भारतीयों पर इसका असर खतरनाक नहीं होगा