कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। वो लंबे समय से पार्टी में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। सिंधिया ने अब तक कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है, पर जल्द ही वो भाजपा का हिस्सा बन सकते हैं।

भोपाल. कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। वो लंबे समय से पार्टी में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। सिंधिया ने अब तक कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है, पर जल्द ही वो भाजपा का हिस्सा बन सकते हैं। खबरों के अनुसार सिंधिया जल्द ही भाजपा में शामिल होने का औपचारिक एलान करेंगे और राज्यसभा सांसद के रूप में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ेगे। हालांकि सिंधिया ने 25 फरवरी को ही प्रधानमंत्री मोदी की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने मोदी को दिल्ली दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। 

Scroll to load tweet…

26 फरवरी को सिंधिया कांग्रेस की बैठक में भी शामिल हुए थे और दिल्ली दंगों में मारे गए लोगों को श्रद्दांजलि दी थी। 14 दिन पहले तक वो लगातार मोदी की आलोचना कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि केन्द्र की विभाजनकारी नीतियों की वजह से ही दिल्ली में दंगे के दौरान हालात और खराब हुए थे। 

Scroll to load tweet…

सिंधिया ने दिल्ली दंगों के लिए भाजपा के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के नेताओं को अपनी नफरत की भाषा पर लगाम लगानी चाहिए। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…