सार

Telangana News: तेलंगाना के वानापार्थी जिले में एक अज्ञात बीमारी ने तीन दिनों में 2500 मुर्गियों की जान ले ली। 

 

Telangana News: तेलंगाना के वानापार्थी जिले के कोन्नूर गांव में एक रहस्यमयी बीमारी फैलने से महज तीन दिनों में करीब 2,500 मुर्गियों की मौत हो गई। जिले के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन अधिकारी के. वेंकटेश्वर ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि बीमारी के कारणों की जांच की जा रही है।

बीमारी फैलने से 2,500 मुर्गियों की मौत

उन्होंने बताया, "कोन्नूर के पोल्ट्री फार्मों में अज्ञात बीमारी फैलने से 2,500 मुर्गियों की मौत हो गई।" प्रशासन ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया और सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा है। अधिकारियों के अनुसार, 16 फरवरी को 117, 17 फरवरी को 300 और बाकी 18 फरवरी को मुर्गियों की मौत हुई। इसके बाद 19 फरवरी को प्रशासन को इस बात की सूचना दी गई और सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए।

 यह भी पढ़ें: Bengaluru Hotel Gangrape: डिनर के लिए युवती को होटल में ले गए, छत पर चार युवकों ने किया गैंगरेप

आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर चिंता बढ़ी

ये सभी मुर्गियां Premium Farm में मरीं हैं जो 5,500 मुर्गियों की क्षमता वाला पोल्ट्री फार्म है। इससे पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए थे और तीन प्रभावित जिलों में कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं। आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। पशुपालन विभाग की अतिरिक्त निदेशक, डॉ. सत्य कुमारी, ने बताया कि बर्ड फ्लू फिलहाल तीन जिलों और पांच फार्मों तक सीमित है। लेकिन इसकी वजह से 1 लाख मुर्गियों की मौत हो गई है।

आंध्र प्रदेश के कृषि, सहकारिता विपणन और पशुपालन मंत्री किन्जारापु अच्चन्नायड ने कल जनता को आश्वस्त किया कि बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं और घबराने की जरूरत नहीं है।